देशभर में धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 7 मार्च 2016

देशभर में धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि

shivaratri-celebrated-all-over-country
नयी दिल्ली 07 मार्च, पूरे देश में आज महाशिवरात्रि का त्योहार बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न मंदिरों में लोगों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं दूध, शहद, सिंदूर और अन्य कई पवित्र वस्तुओं के साथ भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। शिव मंदिरों में भजन और प्रार्थनाओं का अायोजन किया गया। महाराष्ट्र में भी श्रद्धालुओं ने आज महाशिवरात्रि का त्योहार पारंपरिक उत्साह और धार्मिक रीति-रिवाज के साथ मनाया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने उपवास रखा और भगवान शिव की प्रार्थना की। कुल 12 ज्योतिर्लिंगों में से तीन ज्योतिर्लिंग मराठवाड़ा में है और मराठवाड़ा को संतों की भूमि कहा जाता है। ऐतिहासिक औरंगाबाद सिटी के खड्गेश्वर इलाके में प्रसिद्ध भगवान शिव के मंदिर में भारी संख्या में लोग जुटे। 

इस दौरान शहर के विभिन्न हिस्सों में मंदिरों में श्रद्धालुओं विशेषकर महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना इस अवसर पर क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रण करने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी थी। नासिक में भी महाशिवरात्रि का त्योहार पूरी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। यहां के मंदिरों में शिवभक्तों ने दूध और बेलपत्र के साथ भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। शहर के त्र्यम्बकेश्वर, कपालेश्वर और सोमेश्वर मंदिरों में हजारों श्रद्धालु पहुंचे और भगवान शिव का दर्शन किया। त्र्यम्बकेश्वर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है।

कोई टिप्पणी नहीं: