नयी दिल्ली 07 मार्च, पूरे देश में आज महाशिवरात्रि का त्योहार बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न मंदिरों में लोगों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं दूध, शहद, सिंदूर और अन्य कई पवित्र वस्तुओं के साथ भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। शिव मंदिरों में भजन और प्रार्थनाओं का अायोजन किया गया। महाराष्ट्र में भी श्रद्धालुओं ने आज महाशिवरात्रि का त्योहार पारंपरिक उत्साह और धार्मिक रीति-रिवाज के साथ मनाया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने उपवास रखा और भगवान शिव की प्रार्थना की। कुल 12 ज्योतिर्लिंगों में से तीन ज्योतिर्लिंग मराठवाड़ा में है और मराठवाड़ा को संतों की भूमि कहा जाता है। ऐतिहासिक औरंगाबाद सिटी के खड्गेश्वर इलाके में प्रसिद्ध भगवान शिव के मंदिर में भारी संख्या में लोग जुटे।
इस दौरान शहर के विभिन्न हिस्सों में मंदिरों में श्रद्धालुओं विशेषकर महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना इस अवसर पर क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रण करने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी थी। नासिक में भी महाशिवरात्रि का त्योहार पूरी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। यहां के मंदिरों में शिवभक्तों ने दूध और बेलपत्र के साथ भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। शहर के त्र्यम्बकेश्वर, कपालेश्वर और सोमेश्वर मंदिरों में हजारों श्रद्धालु पहुंचे और भगवान शिव का दर्शन किया। त्र्यम्बकेश्वर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें