नयी दिल्ली, 07 मार्च, गृहयुद्ध से जूझ रहे खाड़ी देश यमन में एक पोत में आग लगने से दो भारतीय नाविक मारे गए हैं जबकि तीन घायल हुए हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, “अल सदा नामक पोत में आग लगने से दो भारतीय नाविकों महेश कुमार राजगोपाल और दीपू लातिका मोहन की मौत हो गयी है।”
श्रीमती स्वराज ने बताया कि इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि लखनऊ के अलाउद्दीन खतरे से बाहर हैं, गाजियाबाद के तेजवीर सिंह की हालत स्थिर है जबकि चेन्नई के अतुल बोर्कर की स्थिति चिंताजनक है। घायलों को ओमान में सलाला के सुल्तान कबूस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि ओमान और जिबूती में भारतीय मिशन घायलों को हरसंभव सहायता मुहैया करा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें