सस्पेंस समाप्त, भारत जाएगी पाकिस्तान टीम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 11 मार्च 2016

सस्पेंस समाप्त, भारत जाएगी पाकिस्तान टीम

suspense-ended-pakistani-teams-travel-to-india
लाहौर/ नयी दिल्ली, 11 मार्च, पाकिस्तान सरकार ने भारत से सुरक्षा के सभी आश्वासन मिलने के बाद अपनी क्रिकेट टीम को ट्वंटी 20 विश्वकप में हिस्सा लेने के लिये भारत भेजने को शुक्रवार को मंजूरी दे दी और पाकिस्तानी टीम रात को भारत के लिये रवाना होगी। पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री निसार खान ने कहा कि पाकिस्तानी टीम विश्वकप में हिस्सा लेने के लिये भारत जाएगी। निसार के इस बयान के साथ पाकिस्तान की विश्वकप में भागीदारी को लेकर पिछले कई दिनों से चले आ रहे सस्पेंस का पटाक्षेप हो गया। पाकिस्तान टीम की भारत में विश्वकप में भागीदारी को लेकर सुबह से शाम तक चर्चाओं के अनेक दौर चलते रहे। 

पाकिस्तान के भारत स्थित उच्चायुकत अब्दुल बासित ने भारत सरकार के गृह सचिव से मुलाकात की और गृह सचिव ने पाकिस्तानी टीम को पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा कि भारत में आने वाली सभी टीमों को अतिथि के रूप में देखा जाता है और सभी को पूरी सुरक्षा मिलेगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कोलकाता पुलिस ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) को पूर्ण सुरक्षा के लिये दो पत्र भेजे थे जिससे भारत-पाकिस्तान के 19 मार्च को कोलकाता में होने वाले मैच के लिये संभावना जगी और पाकिस्तान उच्चायुक्त की गृह सचिव से मुलाकात के बाद टीम के भारत जाने का रास्ता साफ हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं: