विश्वकप में पाकिस्तान की भागीदारी ‘सस्पेंस’ में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 10 मार्च 2016

विश्वकप में पाकिस्तान की भागीदारी ‘सस्पेंस’ में

suspense-over-pakistan-s-participation-in-t20-wc
नयी दिल्ली/ लाहौर, 10 मार्च,आईसीसी विश्वकप में पाकिस्तान की सुरक्षा चिंताओं के चलते धर्मशाला मैच को कोलकाता स्थानांतरित किये जाने के बावजूद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का इस मेगा टूर्नामेंट में भाग लेना राजनीतिक विवादों के चलते सस्पेंस में फंसा हुआ है और गुुरुवार देर शाम तक टीम भारत के लिये रवाना नहीं हो पायी है। पाकिस्तानी टीम की भारत रवानगी को लेकर गुरुवार का दिन लगातार चर्चाओं में बना रहा अौर एक के बाद विरोधाभासी खबरें आती रहीं। दोपहर तक यह खबर थी कि पाकिस्तानी टीम शुक्रवार को भारत आ सकती है लेकिन शाम तक पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री चौधरी निसार अली खान ने एक भड़काऊ बयान दिया कि धमकियों के साये में क्रिकेट कैसे हो सकता है और जब तक भारत सरकार से पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन नहीं मिलता, तब तक टीम रवाना नहीं होगी। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव और सत्तारूढ़ भाजपा के नेता अनुराग ठाकुर ने संसद के बाहर स्पष्ट कर दिया कि गेंद अब पाकिस्तान के पाले में है अौर विश्वकप में हिस्सा लेने का फैसला उसे करना है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (अाईसीसी) ने कोलकाता में गुरूवार को होने वाली पाकिस्तानी पुरूष टीम की प्रेस कांफ्रेस स्थगित कर दी थी जबकि पाकिस्तानी महिला टीम के चेन्नई में होने वाले अभ्यास मैच को एक दिन आगे बढ़ाकर शुक्रवार के लिये तय कर दिया था। पिछले 24 घंटे में घटनाक्रम लगातार बदले हैं लेकिन पाकिस्तान की टीम अभी तक अपने देश में ही अटकी हुयी है। इस मामले में राजनीतिक बयान स्थिति को और बिगाड़ रहे हैं। चौधरी निसार अली ने कहा, “क्रिकेट धमकियों के साये में कैसे हो सकता है।” पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री ने कहा, “धमकियां सिर्फ पाकिस्तान को लेकर हैं। डर के ऐसे माहौल में कोई टीम कैसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकती है। भारत सरकार को टीम को फुल प्रूफ सुरक्षा की गारंटी देनी चाहिये। यदि हमें ऐसा आश्वासन नहीं मिलता है तो टीम नहीं जायेगी।”

कोई टिप्पणी नहीं: