पटना,10 मार्च, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ब्रिटेन के डेवलपमेंट मिनिस्टर एवं डेवलपमेंट फॉर इन्टरनेशनल डिपार्टमेंट(डी.एफ.आई.डी)के प्रमुख मार्शल इलियेट और कोलकाता स्थित ब्रिटिश हाईकमीशन के उप उच्चायुक्त एस्काट फर्सेडॉन वुड ने आज यहां मुलाकात की। श्री कुमार ने करीब आधे घंटे तक चली इस मुलाकात के दौरान श्री इलियेट और श्री एस्कॉट को बिहार में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास को तीव्र गति देने के लिए अपने सात निश्चयों की भी उन्हें जानकारी दी।
ब्रिटिश प्रतिनिधिमण्डल ने बिहार में चले रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की तथा प्रदेश के विकास में सहयोग की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि बिहार में डी0एफ0आई0डी द्वारा नगर विकास प्रक्षेत्र एवं स्वास्थ्य प्रक्षेत्र में चलाये जा रहे कार्यक्रमों के संतोषजनक परिणाम मिले हैं। इन कार्यक्रमों की अवधि समाप्त हो रही है। मुख्यमंत्री के अनुरोध पर श्री इलियेट ने बिहार में डी0एफ0आई0डी0 के कार्यक्रम का विस्तार करने की बात को स्वीकार कर लिया। मुख्यमंत्री ने बिहार विकास मिशन के कार्यों की भी उन्हें जानकारी दी। श्री इलियट ने मिशन में रूचि दिखाते हुये कार्यक्रम में शामिल होने की इच्छा जतायी और हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें