वाशिंगटन 17 मार्च , अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के दावेदारों के बीच अगले सप्ताह बहस के प्रस्तावित कार्यक्रम में हिस्सा लेने से डोनाल्ड ट्रम्प के इनकार करने के बाद फॉक्स न्यूज ने इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी में सबसे आगे चल रहे श्री ट्रंप ने फॉक्स न्यूज काे दिये एक साक्षात्कार में कल कहा कि उन्हें लगता है कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों के बीच जरूरत से ज्यादा बहस हो चुकी है और वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।
श्री ट्रम्प के इस कदम के बाद पार्टी के दूसरे उम्मीदवार आैर ओहियो के गवर्नर जॉन कासिच ने कहा कि अगर श्री ट्रम्प इस चर्चा में भाग नहीं लेंगे तो वह भी इसमें शामिल नहीं होंगे। रिपब्लिकन पार्टी के एक अन्य उम्मीदवार टेड क्रूज ने श्री ट्रम्प के इस कदम की आलोचना की। उन्होंने श्री ट्रम्प को ‘डकिंग डोनाल्ड’ के नाम से संबोधित करते हुए ट्वीट करके उनके समर्थकों से उन्हें इस बहस में शामिल होने के लिए तैयार करने के लिए कहा। श्री क्रूज ने कहा कि वह (ट्रम्प) किसी चुनौती से डरते है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें