पाकिस्तान के लाखों विस्थापितों को अब भी घर वापसी का इंतजार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 17 मार्च 2016

पाकिस्तान के लाखों विस्थापितों को अब भी घर वापसी का इंतजार

millions-of-migrants-are-still-waiting-to-return-home-to-pakistan
इस्लामाबाद 17 मार्च, पाकिस्तान में अफगानिस्तान की सीमा से लगे इलाकों से आतंकवादियों को नेस्तानाबूद करने के लिये सेना के अभियान के बाद इन इलाकों से पलायन किये करीब 10 लाख पाकिस्तानी नागरिकों को अब भी अपने घर लौटने का इंतजार है क्योंकि पर्याप्त सहायता के अभाव, जर्जर आधारभूत संरचना तथा हमले की आशंका के कारण इन विस्थापितों की वापसी के प्रयास सफल नहीं हो पा रहे है। पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में हाल के वर्षों में संघर्ष के कारण करीब 50 लाख तीस हजार लोग विस्थापित हुये थे जिनमें से ज्यादातर लोग अपने घरों को लौट आये है लेकिन अब भी 10 लाख लोग अपने घर लौटने का इंतजार कर रहे है। 

राज्य एवं सीमावर्ती क्षेत्रों के मंत्री अब्दुल कादिर बलूच ने रायटर से कहा कि बहुत से आतंकवादियों को विभिन्न इलाकों से खदेडे जाने संबंधी पाकिस्तानी सेना के बयान के बावजूद ये समस्यायें स्थाई रूप ले चुकी है, जबकि स्थानीय लाेग अपने घरों को लौटना और सामाजिक जीवन जीना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “ हमारी सेना के लिये यह बहुत बडी जिम्मेदारी है। हमें अपने ही स्तर पर इन समस्याओं को सुलझाना है। आतंकवाद हमारे देश की ही नहीं बल्कि समूचे विश्व की समस्या है।” श्री बलूच ने कहा कि शरणार्थी शिविरों में रह रहे अथवा नगरों में तंगहाली की स्थिति में जीवन बिता रहे लोग वापसी के लिये बेचैन हैं। उन्होंने कहा कि विस्थापितों में से 40 लाख से अधिक लोग घरों को लौट आये है जबकि सरकार का लक्ष्य है कि शेष विस्थापित भी वर्ष 2016 की समाप्ति तक अपने घरों को लौट आये।

कोई टिप्पणी नहीं: