सैन फ्रैंसिस्को 19 मार्च, माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने ट्वीट की शब्दसीमा बढ़ाने से इंकार करते हुए इसे 140 शब्दों पर ही बरकरार रखने की घोषणा की। ट्विटर इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोर्सी ने कहा, “यह बरकरार रहेगा। यह सही बंधन है और इससे संक्षेप में एवं शीघ्रता से अभिव्यक्ति में मदद मिलती है।”
उल्लेखनीय है कि प्रौद्योगिकी से जुड़ी खबर देने वाली वेबसाइट री/कोड ने जनवरी में कहा था कि ट्विटर ट्वीट की शब्दसीमा 140 से बढ़ाकर 10 हजार करने की तैयारी में है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें