देहरादून,18 मार्च, उत्तराखंड कांग्रेस के नौ विधायक आज खुल कर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के खेमे में आ गए और उन्होंने सरकार के अल्पमत में होने का दावा करते हुए भाजपा के 26 विधायकों के साथ राज्यपाल से मुलाकात की। भाजपा के 26 विधायक और कांग्रेस के नौ बागी विधायक एक ही बस में सवार हो कर राजभवन पहुंचे। कांग्रेस के मंत्री हरक सिंह रावत ने सरकार के भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अल्पमत में आ गई है और मुख्यमंत्री हरीश रावत को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।
खुल कर भाजपा के पक्ष में आने वाले विधायकों में श्री रावत के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा,अमृता रावत और सुबोध उनियाल भी शामिल हैं। दूसरी तरफ संसदीय कार्यमंत्री इंदिरा हृदेश ने कहा है कि सरकार पूर्ण बहुमत में है और जो विधायक सरकार के खिलाफ जाएंगे उनकी सदस्यता रद्द की जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें