श्रीनगर.18 मार्च , जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में चल रही मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये है। रक्षा प्रवक्ता के एक प्रवक्ता कर्नल एन.एन.जोशी ने यूनीवार्ता को बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक गोपनीय सूचना मिलने के बाद सैनिकों ने कुपवाड़ा में हंडवारा के बट्ट मोहल्ला में कल देर रात एक तलाशी अभियान चलाया। जब सुरक्षाकर्मी एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तो आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी।
कर्नल जोशी ने बताया कि सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमे अब तक दो आतंकवादी मारे गये है। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ चल रही थी। क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है और सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है क्षेत्र में कितने आतंकवादी छुपे हुए है। इस पूरे क्षेत्र में पिछले दो दिन से भारी हिमपात हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें