देहरादून 18 मार्च, उत्तराखंड में बहुचर्चित घोडा कांड में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के विधायक गणेश जोशी को आज गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस बल में तैनात घोडे शक्तिमान की टांग तोड देने और सरकारी कर्मचारी पर हमले के आरोप में श्री जोशी को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद दाते ने विधायक की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। दूसरी तरफ स्थानीय भाजपा नेताओं का कहना है कि श्री जोशी को सामान्य पूछताछ के लिये थाने में बुलाया गया है। उन्होंने इस मामले में फोरेंसिक जांच की मांग की है।
इससे पहले कल पुलिस ने इसी मामले में कुमांयू मंडल के हल्द्वानी से भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक नेता प्रमोद बोरा गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा देहरादून एवं डोईवाला में भी छापेमारी करके कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है । उल्लेखनीय है कि 14 मार्च को एक रैली में भाजपा विधायक गणेश जोशी ने पुलिस बल में तैनात घोड़े शक्तिमान पर डंडे बरसा कर उसकी टांग तोड़ दी थी और संक्रमण के बाद टांग काटनी पड़ी थी । इसमें डॉक्टरों की भी लापरवाही सामने आई है , क्योंकि घोडे की टांग का ऑपरेशन जल्दबाजी में किये जाने से उसकी जान पर खतरा बन गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें