विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (11 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 11 मार्च 2016

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (11 मार्च)

किसान सभा आज इन ग्रामों में

vidisha map
ग्राम पंचायतों में किसान सभा आयोजन के लिए कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा जारी कैलेण्डर अनुसार शनिवार 12 मार्च को जिले के विकासखण्डो में आयोजन किया जाएगा उनमें विदिशा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत थान्नेर, बागरी और जम्बार, ग्यारसपुर की ग्राम पंचायत बरवाई, खिरियाजागीर में आयोजित की गई है।इसी प्रकार बासौदा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत छुलेटा एवं बरेठ में, नटेरन की नहरयाई एवं करैया में, सिरोंज की करैयाहाट और बामोरीशाला में, कुरवाई की भौंरासा और पैराखेडी में तथा लटेरी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत निसोबर्री और ईशरवास में किसान सभा का आयोजन किया गया है। रविवार 13 मार्च को बासौदा की ग्राम पंचायत भाटनी एवं उदयपुर में, नटेरन की बिछिया, मोही एवं धोबीखेडा मंे, सिरोंज में दीपनाखेडा और प्याराखेडी में, कुरवाई के रूसिया एवं ईशाखेडी में तथा लटेरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत आनंदपुर में किसान सभा का आयोजन किया गया है। सोमवार 14 मार्च को विदिशा विकासखण्ड के ग्राम सनोटी, गुरारिया, छीरखेडा मंे, ग्यारसपुर में मढियाजामन एवं धौखेडा, बासौदा के कंजना एवं डिडोली, नटेरन के अमरपुरा एवं पिपलधार, सिरोंज के जख्थर एवं सालपुरकलां, कुरवाई के वजीराबाद, रोशनपिपरिया तथा लटेरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत काछीखेडा एवं परवरिया में किसान सभा का आयोजन किया गया है।

संक्रामक बीमारियों के बचाव हेतु टीका अवश्य लगाएं

ग्रीष्मकाल के दौरान बच्चों में अनेक प्रकार की सक्रांमक बीमारियों होने की संभावना बढ़ जाती है कि जानकारी देते हुए सिविल सर्जन सह अधीक्षक ने बच्चों के माता-पिता से आग्रह किया कि वे संक्रामक बीमारियोें से बचाव हेतु समय पर अपने बच्चों का टीकाकरण अनिवार्यतः कराएं। मार्च अपै्रल के माह में खसरा (छोटी माता) मम्प्स (गलसुआ), चिकिनपाक्स इत्यादि संक्रामक बीमारियां होने की संभावनाएं बढ़ जाती है। उक्त बीमारियों से बचाव के टीके जिन बच्चों को नही लगे होते है उनमें संक्रामक बीमारियां होने की संभावनाएं बढ़ जाती है। यदि किसी बच्चे में पूर्व उल्लेखित संक्रामक बीमारियां होने के लक्षण दिखे तो बीमारियों से बचाव के लिए बच्चों को बाजार की खाद्य पदार्थो का सेवन नही कराएं। पीडि़त मरीज को आइसोलेट (स्वस्थ्य बच्चों से अलग) करके तत्काल नजदीक के सरकारी अस्पताल में उपचार हेतु भेजना सुनिश्चित करें और चिकित्सक द्वारा बतलाए गए सुझावों का पालन करें।

जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन 18 को

जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन 18 मार्च को होगा। कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार दोपहर 12 बजे से 12.30 बजे तक पीठासीन अधिकारी के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। इसके पश्चात् दोपहर 1.30 बजे तक सदस्यता हेतु नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकते है। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की जांच कार्य दोपहर 1.30 बजे से दो बजे तक का समय नियत किया गया है। नाम वापसी का समय दोपहर दो बजे से ढाई बजे तक का, इसके पश्चात अभ्यर्थियों की सूचियों का प्रकाशन कार्य दोपहर ढाई बजे से तीन बजे के दरम्यिान किया जाएगा। मतदान हेतु सायं साढे चार बजे से साढे छह बजे तक का समय नियत किया गया है। मतदान उपरांत मतगणना कार्य प्रारंभ होगा और मतगणना समाप्ति के उपरांत परिणामों की घोषणा की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र, नगरीय क्षेत्र और नगर पंचायत क्षेत्र के सदस्यों हेतु निर्वाचन प्रक्रिया अलग-अलग स्थलों पर सम्पन्न होगी। जारी कार्यक्रम अनुसार जिला पंचायत विदिशा के निर्वाचित सदस्यों के लिए कलेक्टेªट के सभाकक्ष में, नगरपालिका विदिशा, बासौदा, सिरोंज के निर्वाचित सदस्यों के लिए विदिशा जनपद पंचायत के सभागार कक्ष में तथा नगर पंचायत कुरवाई, लटेरी और शमशाबाद से जिला योजना के सदस्य निर्वाचन हेतु प्रक्रिया विदिशा नगरपालिका के टाउन हाल में पूर्व उल्लेखित समयानुसार प्रारंभ होगी। ज्ञातव्य हो कि जिला योजना समिति विदिशा के गठन हेतु 20 सदस्यों में से 16 सदस्यों का निर्वाचन ग्रामीण एवं नगरीय जिले की जनसंख्या में अनुपात में जिला योजना समिति के निर्वाचन नियम की उपनियम की धारा अनुसार नगरपालिका पार्षदों में से दो तथा नगर पंचायतों से एक तथा जिला पंचायत से 13 सदस्यों का निर्वाचन होना है।

उद्यानिकी कृषक प्रशिक्षण आज से

जिला स्तरीय दो दिवसीय उद्यानिकी कृषक प्रशिक्षण 13 एवं 14 को आयोजित किया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण में कृषकों को बागवानी में संरक्षित खेती के महत्व से अवगत कराया जाएगा। उद्यान विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि एसएटीआई के पाॅलिटेक्निक सेमीनार हाल में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होने वाले प्रशिक्षण का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी करेंगे। उद्यानिकी कृषक प्रशिक्षण का समापन सोमवार 14 मार्च को होगा। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन करेंगे। 

गतिविधियां
जिला स्तरीय दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण के दौरान कृषकों को जिन प्रमुख गतिविधियों से प्रशिक्षित किया जाएगा। उनमें संरक्षित खेती में बागवानी का महत्व, संरचनाओं का आर्थिक विश्लेषण, कृषकों के हितार्थ की विभागीय योजनाओं से अवगत कराना, जैविक खेती का सब्जी उत्पादन में महत्व, फल एवं मसाला उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए वैज्ञानिक तकनीकियांे के अलावा उद्यानिकी फसलांे में लगने वाले कीट एवं व्याधि से बचाव के उपाय, बागवानी में ड्रिप एवं मल्चिंग तथा खेती में जल संरक्षण का महत्व और नर्सरी तैयार करने की आधुनिक विधियों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: