कोलकाता 09 मार्च पश्चिम बंगाल में कोलकाता में स्थित विधानसभा सदन में आज आग लग गयी। पुलिस ने बताया कि आग सबसे पहले विधानसभा के डिप्टी स्पीकर सोनाली गुहा के कमरे के सामने देखी गयी थी। दमकल की दो गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया गया।
वरिष्ठ दमकल अधिकारी ने एयरकंडीशनिंग मशीन में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगने की आशंका जतायी है। दुर्घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। दमकल विभाग ने आग लगने के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें