वाशिंगटन 09 मार्च अमेरिका और उसके गठबंधन देशें की सेना ने अातंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के सीरिया और इराक स्थित ठिकानों को निशाना बना कर 17 हवाई हमले किये है।
अमेरिकी नेतृत्व में गठित टास्क फोर्स ने कहा कि सीरिया में अाईएस के छह ठिकानों को निशाना बनाया गया जिसमें से आईएस के क्रेन और गैस प्रसंस्करण संयंत्र पर भी हमला किया गया। इराक के पांच शहरों में आईएस के 11 ठिकानों पर हमला किया गया जिसमें कई सामरिक इकाइयों के साथ मोर्टार, वाहन और विस्फोटक उपकरणों काे नष्ट कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें