दुमका में महिलाओं को उनका हक मिले : डीआईजी देव बिहारी शर्मा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 8 मार्च 2016

दुमका में महिलाओं को उनका हक मिले : डीआईजी देव बिहारी शर्मा

women-get-right-dig-dumka
महिलाओं के सशक्तिकरण से लेकर उनके त्वरित विकास व समाज मे उनकी भूमिका को अक्षुण्ण बनाए रखने सहित आधी आबादी को मिलने वाले अधिकार के आलोक में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उप राजधानी दुमका के विभिन्न क्षेत्रों में महती भूमिका निभा रही महिलाओं ने एक विशाल जुलूस के माध्यम से जहाँ एक ओर अपनी उपस्थिति का एहसास दिलाया वहीं दूसरी ओर पुरुषों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर आगे बढ़ने का बड़ा पैगाम दिया। स्वामी विवेकानन्द चैक से सूचना भवन तक महिलाओं का विशाल जुलूस पैदल मार्च कर अपनी उपस्थिति से यह अवगत करा दिया कि महिलाएँ किसी भी मामले में पुरुषों से कम नहीं हैं। अपने दम-खम पर वे समाज और देश की तस्वीर बदलना जानती हैं। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सूचना भवन परिसर में आयोजित परिचर्चा में बोलते हुए दुमका के डीआईजी देव बिहारी शर्मा ने कहा कि महिलाओं को उनका हक मिले यह शासन प्रशासन के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों को मिलकर सुनिश्चित करना चाहिए। 

अपने अध्यक्षीय संबोधन में दुमका की प्रथम महिला व डीसी दुमका राहुल कुमार सिन्हा  की पत्नी जया सिन्हा ने कहा कि बस लिंगानुपात में स्त्रियों को पुरूषों के बराबर होने की देरी है, महिलायें पुरूषों को बहुत पीछे छोड़ जायेंगी। एस0पी0 विपुल शुक्ला की पत्नी पूनम शुक्ला ने कहा बेटियों को सम्मान नहीं प्राप्त होगा तो बहु कैसे पाऐगें। बेटी बचाओं अभियान को शिद्दत से प्रचारित किये जाने की जरूरत है। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि बेटियाँ बचाओ केवल अभियान नहीं हर व्यक्ति का संकल्प होना चाहिये। उन्होंने कहा कि हम हर हाल में बेटियों को बचायेंगे। ‘‘सेव दि गर्ल चाईल्ड कैम्पेन’’ की शुरूआत दुमका में इसी आलोक में हुई है। उन्होंने कहा दुमका का स्त्री पुरूष अनुपात राज्य औसत से भी कम है। दुमका शहरी क्षेत्र में यह 891 मात्र है। उन्होनें कहा हर हाल में सब मिलकर इस सेव दि गर्ल चाइल्ड अभियान में हिस्सा लें और अपना सक्रिय योगदान दें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला ने कहा महिलाओं व लड़कियों को अपने विरूद्ध किसी भी अत्याचार, उत्पीड़न की शिकायत करने में संकोच नहीं करना चाहिए बल्कि आगे आकर शिकायत करनी चाहिए। इस अवसर पर दुमका जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अमरेश कुमार व न्यायिक पदाधिकारी निशीथ कुमार ने कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। 

women-get-right-dig-dumka
उप निदेशक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने महिलाओं को पहले पढ़ाई फिर अपने रोजगार को प्राथमिकता देने की बात कही तथा विवाह उनकी प्राथमिकता में न हो से उन्हें अवगत कराया। इस अवसर पर सिंहासिनी कुमारी, डाॅ. प्रमोदिनी हाँसदा, अमिता रक्षित, किरण तिवारी, लता मुर्मू, डाॅ. बबिता अग्रवाल, अन्नु सुमिता सिंह, अंजुला मुर्मू, मेरीलिना मरांडी आदि ने महिलाओं के बढ़ते कदम और चुनौतियों पर अपने विचार रखे। सबका मानना था कि महिलाओं का सम्मान और उसके पहचान की लड़ाई मंे समाज को अपना नजरिया बदलने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अमिता रक्षित ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन ऋतु गुटगुटिया ने किया। इस अवसर पर महिलाओं ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर केक काटकर एक-दूसरे को बधाई दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया जिनमें जया सिन्हा, पूनम  शुक्ला, सिहासिनी कुमारी, डाॅ. प्रमोदिनी हाँसदा, अमिता रक्षित, डाॅ. छाया गुहा, अन्नू, सुमिता सिंह, ऋतु गुटगुटिया, अंजुला मुर्मू, किरन तिवारी, सुमिता मुखर्जी, मेरीलिना मरांडी, अंजुला मुर्मू, रंजू, सुनिता मुखर्जी, पूनम अग्रवाल, रजिया, अरूणिमा, ऐलिजाबेथ, डाॅ. बबीता, मार्था, अनामिका, छवि बागची आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर महिला जागरूकता रैली विवेकानन्द चैक से सूचना भवन तक निकाली गई जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: