लंदन,24 अप्रैल अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने भी ब्रिटेन से यूरोपीय संघ (ईयू) में बने रहने की अपील करते हुए कहा है कि संघ में ब्रिटेन के रहने से दुनिया में उसकी प्रासिंगता बनी रहेगी।
क्लिंटन की नीति सलाहकार जेक सुलियन ने कहा कि क्लिंटन भी राष्ट्रपति ओबामा के इस विचार से सहमत है कि ब्रिटेन को ईयू में बने रहना चाहिये। सुलियन ने कहा,“क्लिंटन का मानना है कि जब पूरा यूरोप संगठित है तो ऐसे में ब्रिटेन का ईयू में बने रहना आवश्यक हो जाता है। उन्होंने ईयू में हमेशा से ब्रिटेन को अधिक महत्त्व दिया है। ईयू में ब्रिटेन मजबूती से अपने विचारों और पक्षों को रखता है जो वहां की जनता के हित में होता है।” हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रपति ओबामा के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री थी।
इससे पहले श्री ओबामा ने कल कहा था कि ब्रिटेन के ईयू में बने रहने से आतंकवाद, आव्रजन और अार्थिक संकट जैसी चुनौतियों से सफलतापूर्वक निपटा जा सकता है। उन्होंने कहा था कि ईयू ब्रिटेन के प्रभाव को कमजोर नहीं बनाता है बल्कि वह इसमें वृद्धि करता है। यह मित्रों और सहयोगियों के लिए एकजुट होकर रहने का समय है हालांकि जनमत संग्रह में अंतिम फैसला ब्रितानी मतादाताओं का ही होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें