रांची, 23 अप्रैल झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास मजदूर दिवस के मौके पर श्रमिकों के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन सुविधा का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे सात चयनित सर्वोत्कृष्ट मजदूरों को सम्मानित भी करेंगे। झारखंड के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री राज पलिवार ने कहा है कि मजदूर दिवस के मौके पर राज्य सरकार ने श्रमिकों को सम्मानित करने का फैसला किया है और इसके तहत राज्य भर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
श्री पलिवार ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्य कार्यक्रम रांची के प्रोजेक्ट भवन सचिवालय स्थित नये सभागार में होगा जहां मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास श्रमिकों के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन सुविधा का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे सात चयनित सर्वोत्कृष्ट मजदूरों को सम्मानित भी करेंगे।
श्री पलिवार ने कहा कि श्रमिक हित में एक साथ कई सॉफ्टवेयर का लोकार्पण एक मई को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जैप आइटी ने श्रमाधान पोर्टल बनाया है। इस कार्य के लिए जैप आइटी को समारोह में सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में निर्माण श्रमिकों के निबंधन, श्रमिक संघों के निबंधन, निर्माण श्रमिकों को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए आवेद, नए श्रमिक संघों को रिटर्न दाखिल करने, व्यवसायियों को रिटर्न दाखिल करने, व्यवसायियों को पंजी संधारित करने की सुविधाओं से युक्त पोर्टल का लोकार्पण किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें