बिहार : पंचायत चुनाव में हिंसा के दौरान तीन लोगों की मौत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 24 अप्रैल 2016

बिहार : पंचायत चुनाव में हिंसा के दौरान तीन लोगों की मौत

3-dead-in-bihar-panchayat-election-first-phase
पटना 24 फरवरी, बिहार में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए आज हुए मतदान के दौरान नवादा में जहां दो गुटों के बीच गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं जमुई में बम विस्फोट की घटना में दो लोग मारे गये। मतदान के दौरान गया ,आरा और मुंगेर में हिंसक झड़प में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। नवादा से यहां प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार नवादा जिले के नरहट थाना के पाली पंचायत के दौलतपुरा गांव में फर्जी वोटिंग को लेकर दो मुखिया प्रत्याशी समर्थकों के बीच रोड़ेबाजी और गोलीबारी हो गई। इस घटना में एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गए, जिसमें एक की इलाज के दौरान नवादा सदर अस्पताल में मौत हो गई। घायलों को नवादा सदर अस्पताल और नरहट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दाखिल कराया गया है। इस सिलसिले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के संघरा गांव में बम बनाने के दौरान विस्फोट हो जाने से दो लोगों की मौत हो गयी। संघरा गांव स्थित एक घर में कुछ लोग बम बनाने का काम कर रहे थे तभी बम अचानक फट गया । इस घटना में सुखु वर्मा और शंभू वर्मा की मौत हो गयी। 
समस्तीपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के पटोरी प्रखंड में रूपौली के एक बूथ पर तैनात पीठासीन पदाधिकारी डॉ अनुपम कुमार की हृदयाघात से मौत हो गयी । रूपौली के मतदान केन्द्र संख्या 185 पर तैनात डॉ. अनुपम की तबियत मतदान के दौरान अचानक बिगड़ गयी। पीठासीन पदाधिकारी को तत्काल पटोरी अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं मधुबनी के झंझारपुर प्रखंड के नवानी पंचायत के बैलेट पेपर बदले जाने के कारण बूथ संख्या-205 और 206 के मतदाताओं ने वोट बहिष्कार कर दिया। इन दोनों बूथ पर पंचायत समिति के प्रत्याशियों के नाम और चुनाव चिन्ह्र नहीं होने की सूचना है। आरा के संदेश में आपसी झड़प के बाद तीन मतदान केंद्रों पर करीब एक घंटे तक मतदान प्रभावित रहा। वहीं बूथ संख्या 93-94 पर मारपीट के मामले में तीन महिलाओं समेत 16 लोगों को हिरासत में लिया गया। इस बीच गया जिले के खिजरसराय में केवड़ी बूथ में में दबंगों ने मतपेटी में स्याही डाल दी। मुंगेर में गोबड्डा के बूथ नंबर 78 पर मतदाताओं को प्रलोभन देने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया गया। बिहार में पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज 60 प्रखंडों में वोट डाले गये।

कोई टिप्पणी नहीं: