पटना 24 अप्रैल, केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी(लोजपा) अध्यक्ष रामविलास पासवान ने बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले महागठबंधन की सरकार के ताड़ी पर लगाये गये अघोषित प्रतिबंध को अनुचित करार दिया और कहा कि इसके खिलाफ पार्टी कल से ही आंदोलन शुरू करेगी । श्री पासवान ने आज यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ताड़ी पर प्रतिबंध लगाये जाने से गरीब लोग परेशान है । ताड़ी बेचने वालों का रोजी-रोटी ही इससे छीन गया है । उन्होंने कहा कि ताड़ी पर रोक लगाये जाने से पहले सरकार को इसके लिये वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी । केन्द्रीय मंत्री ने दावे के साथ कहा कि ताड़ी कभी भी शराब नहीं हो सकता । राष्ट्रपिता महात्मागांधी ने ताड़ी को नीरा की संज्ञा दी थी । उन्होंने कहा कि यह सभी को मालूम है कि जिस तरह से आम , लीची और केला की खेती होती है ठीक उसी तरह से किसान ताड़ के पेड़ से ताड़ी निकालते है ।
श्री पासवान ने कहा कि चिकित्सक भी सुबह पांच बजे से पहले ताड़ी के सेवन की सलाह देते है । उन्होंने दावे के साथ कहा कि नियमित रूप से सुबह के समय ताड़ी का सेवन करने वाले लोगों का स्वास्थ्य उनसे बेहतर होता है जो ऐसा नही करते । हालांकि उन्होंने कहा कि दिन चढने के बाद इसका सेवन करना ठीक नहीं होता । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि महागठबंधन की सरकार के घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने वर्ष 1991 में अपने कार्यकाल के दौरान ताड़ी को कर मुक्त किया था । इस मामले में श्री यादव अभी चुप्पी साधे हुए है । उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में कल पार्टी की ओर से ताड़ी पर अघोषित प्रतिबंध को लेकर राजधानी पटना में धरना का आयोजन किया गया है । श्री पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को .. एक बड़ा कलाकार .. बताया और कहा कि 17 वर्ष तक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की गोद में रहे और अब संघ मुक्त भारत बनाने चले हैं । बिहार को जरूरत है अपराध मुक्त बनाने की । उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने श्री कुमार को तीन बार मुख्यमंत्री पद की जिम्मेवारी सौंपी है और इस पर उन्हें खरा उतरना चाहिए । उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि पहले दस वर्ष तक लोगों को शराब पिलवाया और अब पूर्ण शराबबंदी लागू कर वाहवाही लूटने में लगे है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें