मनाता (इक्वाडोर) 22 अप्रैल, इक्वाडोर में पिछले सप्ताह आए भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 602 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि बचाव कर्मी पश्चिमी प्रांत मनाबी में मलबे से लगातार शवों को बाहर निकाल रहे हैं और गुरुवार को 70 और शव निकाले गए। शनिवार को आए इस भूकंप के बाद अभी तक 1,700 लोग लापता हैं। सरकार ने भी इक्वाडोर पेसिफिक तट पर आए 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद अब तक 600 से अधिक लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।
अंतरराष्ट्रीय बचावकर्ता और सहायता समूह पीड़ितों की मदद के लिए आ गए हैं और खोजकर्ता घरों, होटलों और दफ्तरों के मलबे में फंसे परिवारों को निकालने के लिए खुदाई कर रहे हैं। खोजी कुत्ते और खुदाई करने की मशीनों मंटा जैसे तटीय शहरों में मलबा हटाने में काम में लगी हुई हैं। उप गृहमंत्री डिएगो फुएंट्स ने राजधानी क्विटो में संवाददाताओं से कहा, 'हमारे पास 2,000 लोगों की सूची हैं, जिन्हें तलाश किया जा रहा है। सरकार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, तकबरीन 12,492 लोग जख्मी हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें