डाक्टर ने भुजबल के मेडिकल रिपोर्ट से की छेड़छाड़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 23 अप्रैल 2016

डाक्टर ने भुजबल के मेडिकल रिपोर्ट से की छेड़छाड़

doctor-change-bhujwal-reportblog-post_23
मुंबई, 22 अप्रैल, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री छगन भुजबल ने आर्थर जेल से निकलने के लिये तथा सेंट जॉर्ज अस्पताल में भर्ती होने के लिए जेल रजिस्टर में कथित रूप से छेड़छाड़ की थी। यह जानकारी कारागार विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी से मिली है। भुजबल को सेंट जॉर्ज अस्पताल में आर्थर रोड जेल के एक डॉक्टर ने भर्ती कराया था। जेल विभाग द्वारा मामले की जांच में पता चला है कि आर्थर रोड जेल में डाक्टर ने मेडिकल रिपोर्ट में हेर फेर कर पूर्व उप मुख्यमंत्री की मदद की थी। जेल के आईजी कारावास बिपिन कुमार सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भुजबल को अपने दांतों के इलाज के लिये सेंट जॉर्ज अस्पताल जाना था लेकिन राहुल घुले नाम के एक डॉक्टर ने आर्थर रोड जेल के सीएमओ की जानकारी के बिना ही भुजबल के मेडिकल रिपोर्ट में बदलाव कर दिया और कहा कि वह वहां किसी कारण से भर्ती हुये थे। 

श्री सिंह ने कहा,“अगर किसी कैदी को कोई बीमारी है तो उसे यह पूरा अधिकार होता है कि वह अपना इलाज कराए, लेकिन आज तक किसी भी कैदी को जेजे अस्पताल के अलावा और कहीं नहीं ले जाया गया। इस मामले में घुले को दोषी पाये जानेे के बाद बर्खास्त कर दिया गया है और हमने उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।” भुजबल को कथित रुप से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में रखा गया है। उन्हें सीने में तेज दर्द और उच्च रक्तचाप की शिकायत के बाद 18 अप्रैल को दक्षिणी मुंबई के मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। 

कोई टिप्पणी नहीं: