काेलकता 21अप्रैल, पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 62सीटों के लिए करीब 80प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि हिंसा कुछ घटनाओं में एक व्यक्ति मारा गया आैर कुछ लोग घायल हो गये। इस चरण के चुनाव में मुर्शिदाबाद , बर्दवान एवं नदिया जिए और उत्तरी कोलकाता में चिलचिलाती धूप की परवाह किए बगैर लोगों ने वोट डाले। शाम छह बजे मतदान का समय समाप्त होने तक भी कई लोग वोट देने के लिए कतारों में लगे हुए थे। चुनाव कार्यालय ने कहा कि पहले और दूसरे चरणों के चुनावों की तरह इस चरण के चुनाव में भी मतदान का आंकड़ा 80 प्रतिशत से अधिक होगा।
चुनाव के दौरान हालांकि हिंसा की कुछ घटनाएं भी हुई। मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) के एक चुनाव एजेंट ताहिदुल इस्लाम को गोली मार दी गई और विभिन्न क्षेत्रों में कम से कम दस अन्य लोग घायल हो गये। 35 वर्षीय ताहिदुल इस्लाम को शिरोपारा क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र के सामने पहले पीटा गया और उसके बाद उसे गोली मार दी गई। डोमकल से माकपा उम्मीदवार अनिसुर रहमान ने सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस को कार्यकताओं पर विभिन्न मतदान केन्द्र पर कब्जा जमाने का आरोप लगाया। कोलकाता में केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के साथ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया। वह अपने माता-पिता के साथ जोरासांको निर्वाचन क्षेत्र के तहत आर्यकन्या विद्यालय में वोट डालने आए थे। इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। केन्द्रीय मंत्री ने खुद उस व्यक्ति को पकड़कर पुलिस को सौंपा। इसके अलावा भी चुनाव के दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाओं की रिपोर्टें मिलती रही। ज्यादातर मामलों में सत्तारूढ़ पार्टी पर आरोप लगाये गये।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें