टाइम के 100 प्रभावशाली लोगों में रघुराम राजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 22 अप्रैल 2016

टाइम के 100 प्रभावशाली लोगों में रघुराम राजन

raghuram-rajan-in-tims-top-100
नयी दिल्ली 21 अप्रैल, सबसे पहले 2008 की वैश्विक मंदी की भविष्यवाणी करने वाले रिजर्व बैंक (आरबीआई) गवर्नर रघुराम राजन को विश्व प्रसिद्ध टाइम पत्रिका ने अपने 13वें वार्षिक संस्करण में विश्व के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में स्थान दिया है। टाइम ने श्री राजन को ‘भारत का भविष्यदर्शी बैंकर’ कहा है। मैगजीन के सहायक प्रबंध संपादक राना फोरूहर ने उनके बारे में लिखा कि वह वर्ष 2003 से 2006 तक अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के सबसे कम उम्र के मुख्य अर्थशास्त्री रहे हैं। वैश्विक सुस्ती के बावजूद भारत को बाजार का चमकता सितारा बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। 

इस सूची में श्री राजन के अलावा शामिल अन्य भारतीयों में टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, फ्लिपकार्ट के संस्थापक बिन्नी बंसल तथा सचिन बंसल और पर्यावरणविद सुनीता नारायण का भी नाम है। गूगल के भारतीय मूल के संस्थापक सुंदर पिचाई तथा भारतीय मूल के अन्य अमेरिकी राज पंजाबी को भी इसमें जगह मिली है। पिछले साल सूची में जगह पाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस साल भी सूची में जगह पाने वालों की रेस में थे, लेकिन अंतिम 100 में उन्हें इस साल जगह नहीं मिल पाई। 

इस साल जगह बनाने वाली अन्य प्रमुख हस्तियों में आॅस्कर विजेता लियोनार्डो डीकैप्रियो, निकी मिनाज, मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रीसिला चान, हैमिल्टन स्टार लिन मैनुएल मिरांडा और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक क्रिस्टिन लेगार्ड शामिल हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 13 वर्षों में 11 वीं बार इस सूची में जगह बनाई है, जबकि राष्ट्रपति पद की प्रबल उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन 10वीं बार इस सूची में आई हैं। जर्मन चांसलर एंजेला मर्कल को आठवीं बार इसमें शामिल किया गया है। टाइम सूची में जगह बनाने वाले सबसे युवा हस्ती आेलंपिक स्वर्ण पदक विजेता तैराक कैटी लेडेकी हैं जबकि सबसे उम्रदराज जापानी कलाकार याओई कुसामा (87 वर्षीय) हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: