आप की नयी राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 27 अप्रैल 2016

आप की नयी राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित

aap-new-team-announce-7-women
नयी दिल्ली, 27 अप्रैल, आम आदमी पार्टी (आप) ने अपनी नयी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का एलान किया, जिसमें 17 नये सदस्यों को शामिल किया गया है। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यहां आज बैठक हुयी, जिसमें 25 सदस्यीय नयी कार्यकारिणी की घोषणा की गई। 17 नये सदस्यों में सात महिलायें भी शामिल हैं। पिछली कार्यकारिणी में कोई महिला सदस्य नहीं थी। पार्टी की इस दूसरी बड़ी निर्णायक समिति में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और परिवहन मंत्री गोपाल राय शामिल हैं। इसके अलावा पार्टी के प्रमुख नेता संजय सिंह, कुमार विश्वास,पंकज गुप्ता और आशुतोष को भी इसमें रखा गया है। 

नयी कार्यकारिणी में पंजाब से कई लोगों को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और पार्टी वहां पूरा ध्यान लगाये हुये हैै। पार्टी ने पांच राज्यों के संयोजकों को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी नामित किया है। इनमें दिलीप पांडे (दिल्ली) राजन सुशांत (हिमाचल प्रदेश) पृथ्वी रेड्डी (कर्नाटक) सुच्चा सिंह छोटेपुर(पंजाब) और आलोक अग्रवाल (मध्यप्रदेश) को नामित सदस्य के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारिणी में रखा गया है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जिन महिलाओं को शामिल किया गया है, उनमें यामिनी गोमर, प्रीति शर्मा मेनन, बलजिंदर कौर, आतिशी मारलेना, मीरा सान्याल,राखी बिरलान और भावना गौड़ हैं। नये सदस्यों में सांसद भगवत मान ,राजेंद्र पाल गौतम, दुर्गेश पाठक, कानू भाई कालसारिया, हरजोत बेन्स,राघव चड्ढा, आशिष तलवार, साधु सिंह, दिनेश बघेला, इमरान हुसैन और अमातुल्ला खां शामिल हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: