अगस्टा वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील मामले में इटली की अदालत के फैसले के बाद सरकार की नींद खुली है. सरकार ने अब रोम में भारतीय दूतावास से कोर्ट के फैसले की जानकारी मांगी है. अगस्टा वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील मामले में रक्षा मंत्रालय ने रोम में भारतीय दूतावास से इटली के कोर्ट के फैसले की जानकारी तलब की है. कोर्ट के फैसले के जानकारी मिलने के बाद रक्षा मंत्रालय पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी के आधिकारिक सरकारी समारोहों में शामिल होने को लेकर एडवाइजरी जारी कर सकता है.
इटली के मिलान कोर्ट ऑफ अपील्स के फैसले के मुताबिक, 2010 में हुई वीवीआईपी हेलीकॉप्टर डील में भ्रष्टाचार हुआ. इतना ही नहीं इटली की अदालत ने इस मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को भी शामिल बताया है. कोर्ट ने कहा कि इस सौदे के दौरान एक से डेढ़ करोड़ डॉलर का अवैध फंड भारतीय अफसरों तक पहुंचा. अदालत के 225 पन्नों के फैसले में अलग से 17 पेज सिर्फ पूर्व वायुसेना प्रमुख त्यागी के बारे में हैं. इनमें जिक्र है कि किस आधार पर अदालत इस फैसले पर पहुंची कि भारतीय सरकारी अफसरों ने भ्रष्टाचार किया.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें