विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (26 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 26 अप्रैल 2016

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (26 अप्रैल)

मौके पर अधिकांश आवेदनों का हुआ निराकरण

कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा आज आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में उनके समक्ष 45 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर 35 आवेदनों का निराकरण किया शेष 10 आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश उनके द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती माधवी नागेन्द्र, अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती सरोज अग्निवंशी, अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

आंगनबाडियों में दर्ज बच्चों के बन रहे है आधार कार्ड, अपर कलेक्टर द्वारा जायजा

vidisha news
जिले की शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की आंगनबाडी केन्द्रों में दर्ज शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का भी आधार कार्ड बनाने का कार्य जिले मंें जारी है। विदिशा शहरी क्षेत्र की आंगनबाडी केन्द्रोें में चल रहे उक्त कार्य का मंगलवार को अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने केन्द्रों में पहुंचकर जायजा लिया। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने टेबलेट के माध्यम से दर्ज किए जा रहे आधार पंजीयन की पूरी प्रक्रिया के संबंध में पूछताछ की और उन्होंने स्वंय बच्चों के फोटो खींचकर टेबलेट में ही निर्धारित प्रोफार्मा में जानकारियां अंकित की। अपर कलेक्टर के द्वारा हरिपुरा, मुगलटोला, रंगियापुरा की आंगनबाडी केन्द्रों में पहुंचकर आधार कार्ड पंजीयन की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को दिए जाने वाले पोषण आहार, टीकाकरण के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने आंगनबाडी में महिलाओें की मेंहदी लगाने वाली महिलाओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें पुरस्कृत किया। शहरी क्षेत्र के परियोजना अधिकारी श्री संजय सिंह ने बताया कि विदिशा शहर की 156 आंगनबाडी केन्द्रों में शून्य से पांच वर्ष तक के दर्ज छह हजार 312 बच्चों के आधार कार्ड तैयार किए जाने है। इसके लिए विभाग की प्रशिक्षित चार आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को एक-एक टेबलेट उक्त कार्य के लिए मुहैया कराया गया है। अब तक पांच हजार सात सौ बच्चों के आधार पंजीयन का कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि एक पंजीयन प्रक्रिया पूरी करने पर आंगनबाडी कार्यकर्ता को पांच रूपए की दर से भुगतान किया जाएगा।

स्वरोजगारमूलक योजनाओं के आवेदन अब आॅन लाइन दर्ज होंगे

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के आवेदन इस वित्तीय वर्ष से आॅन लाइन दर्ज किए जाएंगे। योजनाओं का लाभ लेने के इच्छुक आवेदकगण एमपी आॅन लाइन के कियोस्क के माध्यम से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र विदिशा को आॅन लाइन प्रेषित कर सकते है।  जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री मनोज कुमार जैन ने जानकारी देते हुए बताया है कि उद्योग संचालनालय के द्वारा जारी आदेशानुसार एमपी आॅन लाइन के माध्यम से 14 अपै्रल 2016 से आवेदन पत्र लेने की सुविधा प्रारंभ की गई है। कियोस्क द्वारा आवेदन की आॅन लाइन प्रविष्टि उपरांत आवेदक को बेवसाईट से स्वतः निर्मित पावती एवं आवेदन का एक प्रिन्टआउट उपलब्ध कराया जाएगा। आवेद का उत्तरदायित्व होगा कि वह एक प्रति में आॅन लाइन प्रेषित किए गए आवेदन का प्रिन्टआउट सह पत्रों तथा उपरोक्त पावती सहित आवेदन अनिवार्य रूप से सात दिवस के भीतर संबंधित जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, विदिशा में स्वंय अथवा डाक के माध्यम से जमा करा सकते है। कियोस्क द्वारा उपयुक्त सेवा के लिए आवेदकों से एमपी आॅन लाइन द्वारा निर्धारित शुल्क लिया जाएगा जिसमें आवेदक को उपलब्ध कराई गई एक प्रति के प्रिन्टआउट की राशि भी सम्मिलित होगी।

आवेदन आमंत्रित

पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा क्रियान्वित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना तहत जिले को लक्ष्य प्राप्त हुआ है कि जानकारी देते हुए विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि पिछडा वर्ग के लिए 45 और अल्पसंख्यक वर्ग के लिए छह का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिले मंे निवासरत पिछडा एवं अल्पसंख्यक वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां जो स्वंय का रोजगार स्थापित करने की इच्छुक है वे निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कार्यालयीन समय एवं दिवसों में कलेक्टेªट परिसर में संचालित पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में जमा कर सकते है अथवा अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकते है।

निःशक्तजनों के लिए खण्ड स्तरीय शिविरों का आयोजन

ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत निःशक्त व्यक्तियों का चिन्हांकन कर उन्हें आवश्यक उपकरणों एवं प्रमाण पत्र प्रदाय करने की कार्यवाही सम्पादित कराए जाने के उद्धेश्य से जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा शिविर आयोजन संबंधी कार्यक्रम जारी किया जा चुका है कि जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी उप संचालक श्री सुनील पाठक ने बताया कि शिविर नियत जनपद पंचायत के सभाकक्ष में निर्धारित तिथि को प्राप्त 11 बजे से प्रारंभ होंगे। मई माह की जिन तिथियों में खण्ड स्तरीय शिविरों का आयोजन किया जाना है तदानुसार दो मई सोमवार को बासौदा, तीन को विदिशा, चार को सिरोंज में, छह को नटेरन में, दस को ग्यारसपुर में, 11 को कुरवाई में और 12 मई गुरूवार को लटेरी में उक्त शिविर का आयोजन किया गया है। शिविरों में चिन्हित निःशक्तजनों को प्रमाण पत्र, शल्य चिकित्सा, कृत्रिम अंग, उपकरण प्रदान करने की कार्यवाही की जाएगी वही ऐसे निःशक्तजन जिन्हें कैलीपर्स की आवश्यकता है उन्हें सुगमता से मुहैया कराए जाएंगे। जनपद पंचायत स्तर पर शेष रहे चिन्हित रहे हितग्राही जिन्हें किन्ही कारणों से शासकीय योजनाओं का लाभ अब तक नही दिलाया गया है उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता से लाभान्वित कराने के निर्देश संबंधितों को दिए गए हैै।

कोई टिप्पणी नहीं: