- जनषक्ति प्रेस में पोस्टर रिलीज; आजादी थीम पर केन्द्रित होगा कार्यक्रम, 1 मई को श्री कृष्ण मेमोरियल हाॅल में होगा कार्यक्रम,
पटना:- जवाहर लाल नेहरू विष्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष एवं ए आई एस एफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया कुमार के बिहार आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर है। तैयारियों को अंतिम रूप देेने में ए॰आई॰एस॰एफ॰ एवं ए॰आई॰वाई॰एफ॰ कार्यकत्र्ता रात दिन जुटें हैं। दिवाल लेखन, पोस्टरिंग, प्रचार-प्रसार व सघन जनसंपर्क अभियान चल रहा है। 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर छात्र-युवाओं की विषाल जनसभा को जे.एन.यू. अध्यक्ष संबोधित करेंगे ‘‘आजादी’’ थीम पर केन्द्रित इस कार्यक्रम में पूरे सूबे से बड़ी तादाद में छात्र-नौजवान षिरकत करेंगे। कन्हैया मौजूद लोगों से भूखमरी, अषिक्षा, गरीबी, बेरोजगारी, सामंतवाद, मनुवाद, ब्राह्णवाद, जातिवाद, संघवाद, पूंजीवाद, पितृसत्ता जैसी सामाजिक बुराईयों से ‘‘आजादी की अपील करेंगे।
आज जनषक्ति प्रेस में पोस्टर रिलीज किया। इस मौके पर मौजूद ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य अध्यक्ष परवेज आलम ने कहा कि जे.एन.यू. अध्यक्ष कन्हैया कुमार अपने गृह राज्य बिहार जेल से आने एवं फंसाने की साजिषों को बेनकाब करने के बाद पहली बार बिहार आ रहे हैं। इस कारण भी सूबे में छात्र-नौजवान में उत्साह हैं हर तबके के लोगों में कन्हैया को लेकर नाुी उत्साह है। वहीं मौके पर मौजूद ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुषील कुमार ने कहा कि कन्हैया में रोहित एक्ट बने और भविष्य में किसी भी छात्र को रोहित जैसे संस्थागत मौत का षिकार नहीं होना पड़े इसको लेकर वे देष में विभिन्न हिस्सों में जाकर संवाद कायम कर रहे हैं। जेल से निकलने के बाद सबसे पहले उनका कार्यक्रम हैदाबाद सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में हुआ। फिर उसके बाद विजयवाड़ा, नागपुर मुंबई में भी हुआ। आज पुणे जाने के क्रम में हुए हमले में निन्दा करते हुए कहा कि कन्हैया कि ऊपर हमले करनेवाले लोग अपनी फासीवादी मानसिकता व कायरता प्रदर्षित कर रहे हैं। बिहार के न्यायप्रिय व अमनपसंद अवाम बड़ी तादाद में अपने प्रिय छात्र नेता को सुनने पहुंचेंगे। मौके पर ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य उपाध्यक्ष निखिल कुमार झा, राज्य कार्यकारिणी सदस्य अकाष गौरव जिला सचिव रूपेष सिंह, राहुल कुमार ।जिलाध्यक्ष महेष कुमार, जिला सचिव रूपेष सिंह, जिला सचिवमंडल सदस्य राहुल कुमार, परवेज अषरफी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें