नीतीश राज में दलितों के न्यायिक संहार का सिलसिला लगातार है जारी: माले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 24 अप्रैल 2016

नीतीश राज में दलितों के न्यायिक संहार का सिलसिला लगातार है जारी: माले

  • सरकार की सामंती-अपराधी पक्षधरता की वजह से निचली अदालत द्वारा नालंदा के पंाकी दलित जनसंहार के आरोपी हो गये बरी.

cpi-ml-attack-nitish
पटना 24 अप्रैल 2016, भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि बाथे-बथानी-मियांपुर की तर्ज पर ही नालंदा के पांकी जनसंहार में भी गरीबों के साथ न्याय की बजाए अन्याय हुआ है और न्याय का संहार किया गया है. 16 अप्रैल 2000 में सामंती-अपराधियों द्वारा रचाये गये पांकी ( प्रखंड-सिलाव, नालंदा) में तीन दलितों विलास दास, मुंशी दास और वसंती पासवान की बर्बर हत्या कर दी गयी थी. इनमें दो रविदास जाति से थे और एक पासवान जाति से थे. नालंदा की निचली अदालत ने 22 आरोपियों को ठोस प्रमाण के अभाव में बरी कर दिया है, जबकि इस कांड का मुख्य अभियुक्त टुन्ना अभी तक फरार है, वह कुख्यात भाजपा संरक्षित अखिलेश गिरोह का आदमी रहा है. यह गरीबों के साथ घोर मजाक है. माले राज्य सचिव ने कहा कि बाथे से लेकर पांकी तक की न्यायिक प्रक्रिया में बिहार सरकार की भूमिका बेहद नकारात्क रही है. आरोपियों के खिलाफ मजबूती से लड़ने की बजाए सरकार उन्हें आरोपमुक्त कराने के ही प्रयास में रही है. यही वजह है कि लालू राज में भाजपा संरक्षित सामंती-अपराधियों द्वारा रचाए गए कई जनसंहारों के आरोपी नीतीश राज में थोक भाव में रिहा कर दिए गए हैं. यह ‘न्याय के साथ विकास’ की सरकार में गरीबों का न्यायिक संहार है. उन्होंने आगे कहा कि पांकी जनसंहार की पृष्ठभूमि में सामंती ताकतों द्वारा गरीब-दलित समुदाय से आने वाली महिलाओं का उत्पीड़न है. दलित टोले की महिलायें जब शाम में शौच जाती थीं, तो ये सामंती ताकतें उनके साथ छेड़खानी किया करते थे. इसका दलित टोले ने जमकर विरोध किया था. तत्पश्चात जब दलित टोला में नली-गली का निर्माण होने लगा तो दबंगों ने एक बार फिर से उसमें अड़ंगा डाला और कहा कि निर्माण कार्य की ठेकेदारी उनकी होगी. इस सवाल पर उन लोगों ने दलित समुदाय के लोगों को मारा पीटा. 14 जनवरी 2000 को गांगो दास की हत्या भी कर दी गयी. मुकदमा दर्ज किया गया और कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई. जेल से लौटने के बाद इन्हीं सामंती-अपराधियों ने तीन लोगों की हत्या कर दी.

कोई टिप्पणी नहीं: