छपरा न्यायालय परिसर में बम बांधकर आयी महिला समेत तीन झुलसे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 18 अप्रैल 2016

छपरा न्यायालय परिसर में बम बांधकर आयी महिला समेत तीन झुलसे

bomb-blast-in-chhapra-court
छपरा 18 अप्रैल, बिहार में पुलिस चौकसी को धता बताते हुए अति सुरक्षित छपरा व्यवहार न्यायालय परिसर में आज बम बांधकर आयी महिला समेत तीन लोग विस्फोट से गंभीर रूप से झुलस गये । पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने घटना की जानकारी मिलने के बाद बताया कि न्यायालय परिसर में एक महिला बुर्का पहन कर बैठी थी तभी उसने बम विस्फोट कर दिया। विस्फोट के बाद न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी । कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति नियंत्रित की। श्री राज ने बताया कि विस्फोट का धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग जान बचाकर भागे। बम विस्फोट में झुलसे तीनों लोगों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अस्पताल में भर्ती कराया ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच में पता चला है कि महिला खुशबू कुमारी अपने पैर में बम बांध कर आयी थी और उसने विस्फोट कर दिया जिसमें वह खुद गंभीर रुप झुलस गयी ।खुशबू जिले के अवतार नगर थाना के कोठिया गांव की निवासी है । विस्फोट के समय खुशबू की छोटी बहन श्ववेता कुमारी और उसका तीन वर्ष का पुत्र भी बैठा हुआ था ।इस घटना में तीनों झुलस गये। श्री राज ने बताया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच घायल खुशबू को बेहतर इलाज के लिये पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है । न्यायालय परिसर और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है । विस्फोट की घटना की जांच के लिये बिहार पुलिस की आतंकवाद निरोधी दस्ता ( एटीएस) मौके पर पहुंच गया है। एटीएस की टीम घटनास्थल और उसे जुड़े तथ्यों की सूक्ष्मता से जांच करने में लगी है । उल्लेखनीय है कि महाराजगंज से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तत्कालीन सांसद उमाशंकर सिंह के नगर थाना के राजेन्द्र सरोवर स्थित आवास पर 16 दिसम्बर 2011 को हुयी गोलीबारी की घटना में तीन लोगों को मौत हो गयी थी जिसमें खुशबू और उसकी बहन को नामजद अभियुक्त बनाया गया था । इसी मामले में खुशबू और उसकी बहन की गिरफ्तारी भी हुयी थी । इस मामले में न्यायालय में गवाह के बयान हो रहे थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: