बांबे हाईकोर्ट ने दी एक मई को पुणे में मैच की अनुमति - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 20 अप्रैल 2016

बांबे हाईकोर्ट ने दी एक मई को पुणे में मैच की अनुमति

bombay-high-court-permiss-for-one-may-match-in-pune
मुंबई, 20 अप्रैल, बांबे उच्च न्यायालय ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स और मुंबई इंडियन्स के बीच एक मई को पुणे में होने वाले आईपीएल मैच को कराने की बुधवार को अनुमति दे दी। गत सप्ताह अदालत ने सूखा ग्रस्त महाराष्ट्र में 30 अप्रैल के बाद आईपीएल के किसी भी मैच को कराने पर रोक लगा दी थी। उच्च न्यायालय में न्यायाधीश वी एम कनाडे और न्यायाधीश एम एस कार्निक की खंडपीठ ने एक मई को पुणे और मुंबई के बीच होने वाले इस मैच को एमसीए स्टेडियम में कराने पर हरी झंडी दे दी है। अदालत ने यह निर्णय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) की अपील के बाद लिया है। बोर्ड की ओर से वरिष्ठ वकील रफीक दादा ने लाजिस्टिक्स की समस्या का हवाला दिया था। भारतीय बोर्ड ने कम समय में इस मैच को राज्य से बाहर कराने में असमर्थता जताते हुये अदालत में याचिका दायर की थी। आईपीएल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी गत सप्ताह कहा था कि पुणे और गुजरात लायंस के बीच 29 अप्रैल को पुणे में मैच होना है और उसके बाद अगला मैच यहीं पर एक मई को होना है। यहां पर पुणे की टीम के एक के बाद एक दो मैच कराये जाने हैं और इतने कम समय में बोर्ड मैच को राज्य से बाहर कराने में समर्थ नहीं है।

बोर्ड ने 16 अप्रैल को अपनी याचिका में दलील दी थी कि पुणे को तीन दिन के भीतर अपने दो घरेलू मैच खेलने हैं और ऐसे में बोर्ड केवल एक दिन के भीतर मैच को दूसरे राज्य में स्थानांतरित नहीं कर सकता है और यह उसके लिये पूरी तरह असंभव है। गौरतलब है कि इससे पहले उच्च न्यायालय ने बीसीसीआई और अन्य क्रिकेट संघों को राज्य से बाहर मैच कराने के लिये 15 दिन का समय दिया था। सूखे से जूझ रहे महाराष्ट्र से 30 अप्रैल के बाद सभी आईपीएल मैचों को बाहर कराने के बांबे उच्च न्यायालय के इस निर्णय से 29 मई को होने वाले फाइनल सहित 13 मैच प्रभावित हुये हैं। महाराष्ट्र स्थित दो फ्रेंचाइजी मुंबई और पुणे को इस कारण से अपने मैचों के लिये राज्य के बाहर वैकल्पिक स्थान ढूंढना पड़ा है और उन्हें शेष सत्र राज्य के बाहर ही अपने घरेलू मैच खेलने होंगे। पुणे सुपरजाएंट्स अब अपने घरेले मैच विशाखापट्नम में खेलेगी जबकि मुंबई ने जयपुर को अपने घरेलू मैदान के रूप में चुना है। इसके अलावा संभवत: टूर्नामेंट का फाइनल बेंगलुरू में आयोजित किया जाएगा जबकि कोलकाता में एलिमिनेटर और दूसरा क्वालिफायर मैच होगा। ये दोनों मैच पहले पुणे में होने थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: