सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (20 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 20 अप्रैल 2016

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (20 अप्रैल)

आयोग द्वारा राज्य सेवा (प्रा.) परीक्षा 2016 की परीक्षा तिथि संशोधित
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि भी बढ़ी

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा (प्रा.) परीक्षा-2016 की परीक्षा तिथि संशोधित कर 31 मई,2016 निर्धारित की गयी है। आयोग ने इसके साथ ही ऑन लाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल, 2016 निर्धारित की है। उल्लेखनीय है कि परीक्षा की पूर्व निर्धारित तिथि 29 मई,2016 को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा अभियांत्रिकी सेवा मुख्य परीक्षा के आयोजन के कारण बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा तिथि में संशोधन का अनुरोध किया गया था, जिस पर विचारोपरांत आयोग द्वारा परीक्षा की तिथि में संशोधन के साथ ही ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

मां तुझे प्रणाम योजना के तहत  आवेदन की तिथि 25 अप्रैल तक बढ़ी

राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत मां तुझे प्रणाम योजना के तहत देश की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों और उनकी दिनचर्या से युवक- युवतियों को अवगत कराने के लिये अनुभव यात्रा आयोजित की जायेगी । इस अनुभव यात्रा में जिले के 5 युवक और 5 युवतियों का चयन किया जायेगा । जिला स्तरीय चयन में एक-एक एनएसएस, एनसीसी, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी एवं 2 प्रतिष्ठित समाजसेवी चयनित होंगे । इसी प्रकार 15 से 25 वर्ष आयु वर्ग की 5 युवतियों का चयन होगा । इस चयन के लिये आवेदन जमा करने की तिथि 16 अप्रैल से बढ़ाकर 25 अप्रैल तक कर दी गयी है। 

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आज

कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे़ की अध्यक्षता में 21 अप्रैल 2016 को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के वित्तीय वर्ष 2015-2016 के लक्ष्य एवं उपलब्धि  की समीक्षा की जाएगी वहीं वित्तीय वर्ष 2016-17 में दिए गए स्वास्थ्य विभाग के समस्त नवीन लक्ष्य के लिए बनाई गई सूक्ष्य कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि बैठक में स्वास्थ्य विभाग के वर्ष 2015-2016 के समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में वित्तीय वर्ष 2016-17 में प्राप्त विभागीय कार्यक्रमों के लक्ष्य व उपलब्धि के लिए बनाई गई विस्तृत कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। समस्त विभागीय अधिकारियों एवं समस्त बीएमओ को बैठक में पूरी तैयारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देष दिए गए है। समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों को पाॅवर पाइंट प्रेजेंटेषन के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि अनुविभागीय राजस्व सीहोर, एसडीएम, स्वास्थ्य विभाग के समस्त नोडल अधिकारी, समस्त बीएमओ, समस्त विभागीय जिम्मेदार अधिकारी सहित महिला एवं बाल विकास अधिकारी, कार्यपालय यंत्री लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग, जिला षिक्षा अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, इंडियन मेडिकल एसोसिएषन के अध्यक्ष, स्वयं सेवी संस्थाओं के संचालक,सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक सहित, गैर शासकीय सदस्यों, निजी चिकित्सालयों के सदस्यों को भी कलेक्टर सीहोर के निर्देष पर नियत समय पर बैठक में उपस्थित रहने को निर्देशित किया गया हैं।

नरबाई जलाने की परंपरा को हतोत्साहित करना अनिवार्य

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्रालय द्वारा नरबाई जलाने की परंपरा को हतोत्साहित करने के लिए निर्देशित किया गया है । रबी सीजन में गेहूं, बहुतायत बोया जाता है मजदूर समस्या, समय की कमी एवं सुगमता के कारण प्रदेश में हार्वेस्टर का प्रचलन बढा है। हार्वेस्टर से कटाई होने पर फसल अवशेष बडी मात्रा में खेत में शेष बचते है । इन बचे अवशेषों को नरवाई कहते है । कृषक सुविधा के तहत खेतो में बचे अवशेषों नरवाई में आग लगाते है, जिससे भूमि की उर्वरकता जल धारण क्षमता एवं जैव अंश नष्ट हो जाते है। ऐसी स्थिति में कृषक भाईयों को नरवाई जलाने की परंपरा से हतोत्साहित किया जाना अनिवार्य है। कृषकों से अनुरोध किया गया है कि प्रचलित आधुनिक यंत्र जैसे स्ट्रारीपर, रीपर कमबाईडर, रोटावेटर, हेप्पी सीडर का प्रचलन अपनाये एवं नरवाई जलाने की प्रथा को समाप्त करें। साथ ही स्ट्रारीपर, रीपर कमबाईडर से फसलो की कटाई कर खेतो में बचे फसल अवशेषो को मिट्टी में मिलाकर कम्पोस्ट खाद के रूप में उपयोग करते हुए नरवाई जलाने की प्रथा को समाप्त किया जाये। 

ग्राम पंचायत जहानपुर में मनरेगा अभिसरण से बना, 12.85 लाख का पंचायत भवन
  • आदर्श प्रौढ शिक्षा केन्द्र के लिए चयनित हुआ सांसद आदर्श ग्राम - श्री दवे

sehore news
सांसद आदर्श ग्राम जहानपुर में चल रहे कार्यो एवं गतिविधियो की समीक्षा राज्य सभा सांसद श्री अनिल माधव दवे ने जिला पंचायत सभा कक्ष में की उन्होने इस दौरान कहा की गवर्नेंस मे संवेदनशीलता का आभाव अपराध है, शासन की योजनाओ को 100 प्रतिशत आदर्श रूप मे आदर्श ग्राम मे उतारिये जिससे आदर्श ग्राम जिले मे ही पूरे राज्य मे उदाहरण बने। समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर डा. सुदाम खाडे, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कपूरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर. आर. भोसले, के साथ समस्त संबंधित विभाग प्रमुख अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें। समीक्षा के दौरान श्री दवे ने संचालक आत्मा परियोजना को निर्देशित किया की सांसद आदर्श ग्राम के छोटे-बडे समस्त किसानो को 30 अप्रैल तक अनिवार्यतः स्वाइल हेल्थकार्ड प्रदान कर उन्हे मृदा संवर्धन से संबंधित जानकारी प्रदान करे। साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया की ग्राम पंचायत क्षेत्र मे निवासरत प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे हेल्थकार्ड के साथ बीमारी से ग्रस्त होने पर इलाज उपचार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। शिक्षा के उन्नयन की समीक्षा के दौरान सर्वशिक्षा अभियान के जिला समन्वयक ने बताया की जहानुपर ग्राम पंचायत में प्रौढ शिक्षा केन्द्र को आदर्श प्रौढ शिक्षा केन्द्र बनाने के लिए राज्य शासन द्वारा चयनित किया गया है। जो कि पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत होगा। शिक्षको को समस्त शैक्षणिक विधाओ में प्रशिक्षित करने के निर्देश डाइट के प्राचार्य को देते हुये श्री दवे ने कहा की प्रत्येक माह शिक्षको का प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर शासकीय विद्यालयो को निजी विद्यालयो से ज्यादा अग्रणी बनाया जाये। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये की गांव का प्रत्येक बालक-बालिका शासकीय विद्यालय में शिक्षा हेतु शतप्रतिशत प्रवेश ले।

आंगनबाडी मे मिलेगी प्रारंभिक शिक्षा - माॅडल के रूप मे नर्सरी शिक्षा अब जहानपुर के आंगनबाडियो मे नवनिहालो को मिलेगी। डा. सुदाम खाडे ने बताया की आंगन बाडियो मे पोषण के साथ नर्सरी शिक्षा प्रदान किये जाने के लिए जहानपुर से प्राथमिक प्रयास किया जावेगा जिसके सफल होने पर जिले की प्रत्येक आंगनबाडी मे इसे शुरू किया जायेगा। 

15 मई से शुरू होगा पंचायत भवन - निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री ए.ए. खान ने बताया की 15 मई तक मनरेगा अभिसरण से बने 12.85 लाख की लागत के पंचायत भवन तथा 24.24 लाख की लागत से बने मार्केटिंग सहप्रशिक्षण केन्द्र को पूर्ण कर लोकार्पित किया जावेगा। 

शौचालय युक्त परिवारो के खुले मे शौच जाने पर होगी वसूली की कार्यवाही

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर.आर. भोसले ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को पत्र जारी कर कहा है की ऐसे परिवार जिनके घरो मे शौचालय निर्मित है किन्तु वे खुले मे शौच के लिए जाते है, ऐसे परिवारो से शासन द्वारा प्रदाय की गई प्रोत्साहन राशि की वसूली की कार्यवाही की जाये। डा. भोसले ने बताया की जिला स्तरीय एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियो के माॅर्निंग फालोअप के दौरान पाया गया की ऐसे परिवार जिनके घरो मे शासन द्वारा शौचालय निर्मित किये गये है वे परिवार भी खुले मे शौच कर वातावरण को दूषित कर रहे है, जिसके बाद उन परिवारो के विरूद्व रिकवरी की कार्यवाही संचालित करने के निर्देश दिये गये है। 

कोई टिप्पणी नहीं: