लाखों के समान के साथ ट्रेनों में लूट करने वाले चार शातिर चोर गिरफ्तार
चंदौली। मुगलसराय जीआरपी पुलिस ने बुधवार को चेकिंग के दौरान एक महिला समेत चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान अभियुक्तों के पास से नगद समेत लाखों रुपया मूल्य के समान बरामद हुआ है। जीआरपी पुलिस अभियुक्तों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाहे करने में जुटी हुई है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक रेलवे की तरफ से 5000 व आई0जी0 रेलवे की तरफ से 15000 रु0 नगद पुरुस्कार दिया गया है। दरअसल पुलिस महानिदेशक रेलवे द्वारा चलाये गए अभितान के तहत मुगलसराय जीआरपी प्रभारी त्रिपुरारी पाण्डेय की टीम मुगलसराय जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्मों तथा सर्कुलटिंग एरिया में संदिग्ध व्यक्ति तथा वस्तुओं की जांच कर रही यही। इसी बीच जीआरपी के जवानों ने प्लेटफार्म संख्या 3/4 पर से एक महिला समेत चार संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया। तलासी लेने पर अभियुक्तों के पास से 5 मोबाइल, 1 ब्रेस्लेट, 4 चूड़ी, 2 कंगन, 3 जंजीर, 3 जोडी पायल, 4 अंगूठी, 4 मंगलसुत्र, 4 चांदी के पायल, 65,300 रु0 नगद, 2 महिला पर्स, 2 बैग बरामद हुआ जिसका कुल अनुमानित मूल्य करीव 8 लाख 50 हजार बताया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 3 किलो चरस भी बरामद किया है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया की वे ट्रेनों में लूट व चोटी की घटनाओ को अंजाम देते है तथा कभी-कभी कलकत्ता से बिहार और इलाहाबाद तक चलकर चोरी व लूट का अपराध करते है। मामले का खुलासा करते हुए सीओ जीआरपी ने बताया की अभियुक्तों की पहचान 1॰ बच्चा डोम, निवासी काली महाल, मुगलशराय, 2. शिव उर्फ नाटे, निवासी काली महाल, मुगलशराय, 3॰ बुधन डोम, निवासी वाराणसी तथा 4. आशा, पत्नी राजकुमार, निवासी इलाहाबाद के रूप में हुआ है। बताया की बच्चा डोम और शिव उर्फ नाटे डोम पर जीआरपी मुगलशराय तथा वाराणशी से करीब 3 दर्जनों से भी ज्यादा मामला दर्ज है तथा बच्चा डोम ने गिरफ्तारी के समय कई बार पुलिस बल पर हमला भी कर दिया था तथा वो कई बार थाने से फरार हो चुका है। सीओ ने बताया की अभियुक्ल्तों को विभिन्न धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें