बिहारशरीफ,22 अप्रैल, बिहार में नालंदा जिले के बहुचर्चित नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार कांड के आरोपी राष्ट्रीय जनता दल(राजद)विधायक राजबल्लभ यादव के खिलाफ पुलिस ने आज बिहारशरीफ की एक अदालत में आरोपपत्र दाखिल कर दिया । बिहारशरीफ महिला थाना प्रभारी मृदुला कुमारी ने बताया कि राजबल्लभ के खिलाफ आरोपपत्र अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश(प्रथम)रश्मि शिखा की अदालत में दाखिल किया गया।उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपी सुलेखा कुमारी,उसकी पुत्री,मां और दामाद के खिलाफ भी आरोपपत्र दाखिल किये गये हैं ।
सुश्री कुमारी ने बताया कि इस मामले के आरोपियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाने की कार्रवाई की जायेगी। गौरतलब है कि नौ फरवरी को राजबल्लभ के खिलाफ नवादा स्थित अपने आवास पर 16 वर्षीय कक्षा 10 की छात्रा के साथ बलात्कार करने का आरोप है। नौ फरवरी को इस मामले की बिहारशरीफ के महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।सुलेखा,उसकी पुत्री,मां और दामाद पर पीड़ित छात्रा को राजबल्लभ के घर तक ले जाने और मुख्य आरोपी का सहयोग करने का आरोप है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें