औरंगाबाद 22 अप्रैल, बिहार में औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के तरार गांव स्थित हरिनगर टोला में आज अचानक आग लग जाने से 15 लोगों की झुलस कर मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये । आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि हरिनगर टोला में भोला पासवान के घर में आज अचानक आग लगी और देखते ही देखते पड़ोसी जटा राम का घर भी इसकी चपेट में आ गया । जटा राम के घर में उनके बेटे की शादी का तिलक समारोह था और उसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में उनके रिश्तेदार पहुंचे थे । सभी लोग एक ही कमरे में आराम कर रहे थे तभी यह हादसा हुआ । घर में एक ही दरवाजा होने के कारण लोगों को जान बचाकर भागने का मौका नहीं मिला । सूत्रों के अनुसार मृतकों में चार महिलाएं, दस बच्चे और एक पुरूष शामिल है । मृतकों की पहचान जटा राम(55 वर्ष), सविता देवी(26), रौकी कुमार(4),अक्षय कुमार (6), अंकित कुमार (5), रिंकी कुमारी (8), श्रद्धा देवी (23), अंजू कुमारी (6) , रवि रंजन कुमार (3) ,मुन्ना
कुमार (6) , रेणु देवी (22) , निर्मला कुमारी (4) , वर्षा कुमारी(01),ऋषि कुमार (8) और पिंकी देवी (21) के रूप में की गयी है । गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिये पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है । इस बीच पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने हादसे में 13 लोगों के ही मारे जाने की पुष्टि की है । हालांकि पीड़ित परिवार कुछ अन्य लोगों के भी मारे जाने का दावा कर रहा है इसलिए मलवे में उनकी तलाश की जा रही है । उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पक्के तौर पर तत्काल पता नहीं चल सका है लेकिन संभावना जतायी जा रही है कि पास के एक घर में हवन चल रहा था और सम्भवत: वहीं से उड़ी एक चिंगारी से आग लगी । घटना की जानकारी मिलते ही केन्द्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा और जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के वरिष्ठ नेता प्रमोद चंद्रवंशी मौके पर पहुंचे । दोनों नेताओं ने पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया । इस बीच बिहार सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार -चार लाख रूपया मुआवजा देने की घोषणा की है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें