नयी दिल्ली 29 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी को झूठा प्रचार करने वाला ‘कारखाना’ करार देते हुए कांग्रेस ने उसे अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा मामले में इस तरह का प्रचार बंद करके मामले की सचाई सामने लाने और उसे संसद के मानसून सत्र में देश के समक्ष रखने की चुनौती दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने आज यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा कि ऐसा लगता है कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में सरकार और उसके मंत्रियों में मीडिया से बात करने की होड़ मची है। भाजपा और उसकी पूरी सरकार इस मामले में आधा सच देश के सामने रखने में जुटी है और पूरा तंत्र झूठा प्रचार करने में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि झूठ को प्रचारित करना भाजपा की आदत में शुमार है और उसका यह स्वभाव सत्ता में आने के बाद भी नहीं बदला है। झूठे आरोप लगाने और उसे प्रचारित करने की कला में माहिर भाजपा को इस मुद्दे की जांच पर ध्यान देना चाहिए और इसकी गंभीरता से जांच करके संसद के मानसून सत्र में जांच रिपोर्ट को देश के समक्ष प्रस्तुत करनी चाहिए। उनका कहना था कि इस तहर का प्रचार भाजपा चुनाव आने पर करती है और चुनाव प्रक्रिया पूरा होने के बाद वह शांत हो जाती है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा को झूठ का सहारा लेना बंद करके जल्द से जल्द इसकी जांच का काम शुरू कर देना चाहिए। सरकार में अगर दम है तो वह मानसून सत्र तक इस सौदे से जुड़े सभी पहलुओं की जांच को पूरा करके आरोपियों के नाम सामने लाए।
श्री आजाद ने कहा कि भाजपा को इस मामले में झूठा प्रचार नहीं करना चाहिए और ना ही डराने धमकाने का काम करना चाहिए बल्कि मामले में सचाई सामने लाने की प्रक्रिया जल्द शुरू कर देनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि इस सौदे में जो आरोप लगाए जा रहे हैं उसमें यदि सचाई होती तो दो साल तक यह सरकार सोती नहीं रहती और मामले की अब तक छानबीन करा लेती। उन्होंने कहा कि भाजपा को इस मामले में तमाशा बंद करके मामले की जांच का काम शुरू कर देना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने कहा कि इस सौदे के अनुबंधों का उल्लंघन करने के कारण कांग्रेस सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी को काली सूची में डालने की प्रक्रिया शुरू की थी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने इस प्रतिबंधित कंपनी पर कृपा की और उसे न सिर्फ मेक इन इंडिया अभियान का हिस्सेदार बनाया बल्कि उसकी सहयोगी कंपनी से सौ हल्के हेलीकाप्टर खरीदने का भी सौदा तय करने की भी कोशिश की गयी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सच नहीं बोल रही है और इस मामले में अफवाह फैला रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें