न्यायालयों की सुरक्षा के किये जायेंगे पुख्ता इंतजाम : नीतीश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 20 अप्रैल 2016

न्यायालयों की सुरक्षा के किये जायेंगे पुख्ता इंतजाम : नीतीश

court-will-be-safe-nitish-kumar
पटना,20 अप्रैल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न्यायालयों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाने के निर्देश दिये हैं । श्री कुमार ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में न्यायालयों की सुरक्षा से संबंधित एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि सभी अदालती भवनों की स्थिति को देखते हुए उनकी सुरक्षा के इंतजाम किये जायेंगे ।उन्होंने कहा कि प्रत्येक न्यायालय भवन की संरचना अलग-अलग है और उसी के अनुरुप आने-जाने के रास्ते,आने वाले लोगों को नियंत्रित करने, न्यायालय की चहारदीवारी की स्थिति,न्यायालय के मुख्य प्रवेश द्वार आदि का पूरा आकलन करने के बाद सुरक्षा के इंतजाम किये जायेंगे । 

मुख्यमंत्री ने कहा कि न्यायालय की सुरक्षा के इंतजाम जैसे भूकंप के समय की जाने वाली कार्रवाई और न्यायालय की अन्य जरुरतों-सुविधाओं का ध्यान रखकर किये जायेंगे । उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा आदि की व्यवस्था की जायेगी । गौरतलब है कि हाल ही में न्यायालय परिसरों में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है।सोमवार को छपरा व्यवहार न्यायालय परिसर में शरीर में बम बांधकर आयी एक महिला विस्फोट से गंभीर रुप से घायल हो गयी ।इस घटना में कई लोग घायल हुए थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: