डीएसी की बैठक में होगी राफेल की कीमत तय: इन्द्रजीत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 19 अप्रैल 2016

डीएसी की बैठक में होगी राफेल की कीमत तय: इन्द्रजीत

dac-meeting-will-decide-the-price-of-raphael-indrajit
नयी दिल्ली, 19 अप्रैल, फ्रांस से खरीदे जाने वाले लड़ाकू विमान राफेल की कीमतों को लेकर चल रही अटकलबाजियों के बीच रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने आज यहां संकेत दिये कि रक्षा खरीद परिषद की अगली बैठक में राफेल की कीमत पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा। ‘वायु सेना में मेक इन इंडिया’ सेमिनार से इतर संवाददाताओं से बातचीत में श्री सिंह ने कहा कि फ्रांस की कंपनी डसाल्ट से 36 लड़ाकू विमान खरीदने से जुड़े सभी मुद्दों का समाधान हो गया है और रक्षा खरीद परिषद की अगली बैठक में इस बारे में अंतिम निर्णय लिये जाने की संभावना है। उन्होंने कहा, “ ज्यादातर अड़चनों को दूर कर लिया गया है । 

बाकी मुद्दों का अगली डीएसी में समाधान हो जायेगा और मुझे लगता है कि इसके बाद रास्ता साफ हो जायेगा। ” रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने संकेत दिये हैं कि यह सौदा 8.9 अरब डालर में हो सकता है जबकि फ्रांसीसी कंपनी इससे कहीं अधिक राशि की मांग कर रही थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पिछले वर्ष फ्रांस यात्रा के दौरान भारत और फ्रांस के बीच सरकार के स्तर पर यह सौदा हुआ था। इसके बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओल्लांद की इस वर्ष जनवरी में भारत यात्रा के दौरान इस सौदे की कीमत को छोड़कर अन्य मुद्दों पर सहमति बनी थी। इस सौदे में भारत को फ्रांस से पूरी तरह तैयार 36 लड़ाकू विमान खरीदने हैं। दोनों पक्षों के बीच विमान की कीमत को लेकर लंबे समय से रस्साकशी चल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: