मुंबई, 21 अप्रैल, फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। उन्हें सांस की परेशानी के कारण 15 अप्रैल को पश्चिमी उपनगर बान्द्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिलीप कुमार गुलाबी शर्ट पहन कर अस्पताल से जब ह्वील चेयर पर बाहर निकले तब उनके साथ उनकी पत्नी सायरा बानो तथा परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। दिलीप कुमार अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। इसलिए डॉक्टरों ने आज उन्हें लगभग 12 बजे अस्प्ताल से छुट्टी दे दी। अस्पताल के गेट के सामने उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी। अस्पताल से बाहर आने के बाद दिलीप कुमार और सायरा बानो ने हाथ हिला कर सबका अभिवादन किया।
दिलीप कुमार (असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान ) ने अपने 60 वर्ष के फिल्मी कैरियर में कई सुपर हिट फिल्मों में काम किया, जिनमें देवदास, मुगल-ए-आजम, गंगा जमुना, राम और श्याम और कर्मा फिल्म शामिल हैं। उन्होंने 1998 में अंतिम फिल्म -किला- में काम किया था। दिलीप कुमार को फिल्मों में सराहनीय योगदान के लिए पद्म भूषण, पद्म विभूषण और दादा साहब फाल्के पुरस्कार के साथ ही पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार निशान-ए-इम्तियाज से सम्मानित किया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें