बिलासपुर 21 अप्रैल, छत्तीसगढ़ में अकाल और पानी की समस्या के मद्देनजर राजधानी रायपुर में मई माह में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) श्रंखला के दो क्रिकेट मैचों पर रोक लगाने की मांग को लेकर जनहित याचिका दायर की गई है। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के सूत्रों के अनुसार अगले सप्ताह इस याचिका पर सुनवाई हो सकती है। रायपुर के सूचना के अधिकार एक्टीविस्ट कुणाल शुक्ला और अभिषेक प्रताप सिंह ने जनहित याचिका में राज्य सरकार, बीसीसीआई, रायपुर नगरपालिक निगम तथा छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट एसोसिएशन को पक्षकार बनाया है।
याचिका में कहा गया है कि राज्य की 117 तहसीले सूखे से प्रभावित है। रायपुर निगम क्षेत्र के 77 वार्डों में पानी की भारी समस्या है। दूसरी ओर 20 और 22मई को नया रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम का मैदान तैयार करने बडे पैमाने पर पानी खर्च किया जा रहा है। नागरिकों तथा किसानों के सामने निस्तार और खेतों के लिए पानी का संकट है वहीं क्रिकेट के लिए सरकार लाखों लीटर पानी बर्बाद करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें