नयी दिल्ली 21 अप्रैल, नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने आज कहा कि वर्ष 2032 तक देश में कोई गरीब नहीं रहेगा तथा 10 प्रतिशत की विकास दर को हासिल करता हुआ भारत 100 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जायेगा। श्री कांत ने आज यहाँ विज्ञान भवन में लोक सेवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा बड़ी संख्या में मौजूद लोक सेवा अधिकारियों के समक्ष ‘सचिवों के समूह की रिपोर्ट’ की क्रियान्वयन पर अपने प्रस्तुतिकरण के दौरान उन्होंने कहा कि यदि परिस्थितियाँ अनुकूल रहीं तो सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर 10 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। इस रफ्तार से 2032 तक अर्थव्यवस्था का आकार बढ़कर 100 खरब डॉलर पर पहुँच जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि इस दौरान 17 करोड़ 50 हजार अतिरिक्त रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे और कोई भी गरीबी रेखा से नीचे नहीं रह जायेगा। श्री कांत ने कहा कि यदि जीडीपी विकास दर सात फीसदी पर धीमी भी रहती है तो 16 साल में अर्थव्यवस्था 60 खरब डाॅलर पर पहुँच जायेगी। इस स्थिति में करीब पाँच से छह प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा के नीचे रह जायेगी।
गुरुवार, 21 अप्रैल 2016
2032 तक 100 खरब डॉलर की होगी अर्थव्यवस्था, कोई नहीं रहेगा गरीब : कांत
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें