नयी दिल्ली,21अप्रैल, रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि उन्होंने चीन के साथ देश हित से जुड़े सभी मसलों पर चर्चा की है और जल्द ही दोनों देशों के बीच सैन्य संचालन महानिदेशक स्तर की वार्ता हकीकत बनने जा रही है। चीन यात्रा से वापसी के बाद आज यहां अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में श्री पर्रिकर ने कहा कि उन्होंने चीनी नेतृत्व के साथ भारत के हित से जुड़े हर मुद्दे पर चर्चा की और साथ ही जैश ए माेहम्मद के सरगना अजहर मसूद और चीन की पीपुल्स लिबरनेशन आर्मी पर भी बात की। उन्होंने कहा कि चीन के साथ वार्ता खुले और सकारात्मक माहौल में हुई और दोनों पक्षों ने परस्पर विश्वास बहाली के लिए भविष्य में अतिरिक्त प्रयास करने की प्रतिबद्धता जताई। रक्षा मंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच डीजीएमओ स्तर की वार्ता जल्दी ही एक हकीकत होगी। इसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। चीन इसकी रूपरेखा का ब्योरा अपनी ओर से भारत को सौंप भी चुका है। उन्हाेंने कहा कि दोनों देशों के सीमा बलों के बीच अतिरिक्त बैठकों की मांग उठायी जा रही है। फिलहाल ऐसी बैठकें केवल पांच सीमा चौकियों पर होती हैं, जिनमें से तीन पूर्वी सेक्टर और बाकी दो लद्दाख क्षेत्र में हैं।
गुरुवार, 21 अप्रैल 2016
चीन व भारत के बीच डीजीएमओ स्तर की वार्ता जल्दी बनेगी हकीकत : पर्रिकर
Tags
# देश
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें