चीन व भारत के बीच डीजीएमओ स्तर की वार्ता जल्दी बनेगी हकीकत : पर्रिकर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 21 अप्रैल 2016

चीन व भारत के बीच डीजीएमओ स्तर की वार्ता जल्दी बनेगी हकीकत : पर्रिकर

dgmo-level-talks-between-china-and-india-will-become-a-reality-soon-parrikar
नयी दिल्ली,21अप्रैल, रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि उन्होंने चीन के साथ देश हित से जुड़े सभी मसलों पर चर्चा की है और जल्द ही दोनों देशों के बीच सैन्य संचालन महानिदेशक स्तर की वार्ता हकीकत बनने जा रही है। चीन यात्रा से वापसी के बाद आज यहां अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में श्री पर्रिकर ने कहा कि उन्होंने चीनी नेतृत्व के साथ भारत के हित से जुड़े हर मुद्दे पर चर्चा की और साथ ही जैश ए माेहम्मद के सरगना अजहर मसूद और चीन की पीपुल्स लिबरनेशन आर्मी पर भी बात की। उन्होंने कहा कि चीन के साथ वार्ता खुले और सकारात्मक माहौल में हुई और दोनों पक्षों ने परस्पर विश्वास बहाली के लिए भविष्य में अतिरिक्त प्रयास करने की प्रतिबद्धता जताई। रक्षा मंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच डीजीएमओ स्तर की वार्ता जल्दी ही एक हकीकत होगी। इसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। चीन इसकी रूपरेखा का ब्योरा अपनी ओर से भारत को सौंप भी चुका है। उन्हाेंने कहा कि दोनों देशों के सीमा बलों के बीच अतिरिक्त बैठकों की मांग उठायी जा रही है। फिलहाल ऐसी बैठकें केवल पांच सीमा चौकियों पर होती हैं, जिनमें से तीन पूर्वी सेक्टर और बाकी दो लद्दाख क्षेत्र में हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: