मनाता (इक्वाडोर) 20 अप्रैल, इक्वाडोर में तीन दिन पहले आए 7.8 तीव्रता वाले भीषण भूकंप से मरने वालों की संख्या 480 तक पहुंच गई है जबकि चार हजार से अधिक लोग घायल हो गये और बड़े पैमाने पर संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। दक्षिण अमेरिका के देश इक्वाडोर में भूकंप की वजह से मृतकों की संख्या 480 तक पहुंच गई है और इसके 500 के आंकड़े तक पहुंचने की संभावना बनी हुई है। इस त्रासदी में कम से कम चार हजार लोग घायल हुए हैं, जिसकी वजह से मृतकों की संख्या अभी और अधिक बढ़ने की आशंका है।
आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे इक्वाडोर के राष्ट्रपति राफेल कोरेया ने कहा “इस आपदा की वजह से तेल पर निर्भर देश की अर्थव्यवस्था को दो से तीन अरब का नुकसान हुआ है, जिससे उबरने में काफी वक्त लग जाएगा। यह एक लंबा चलने वाला संघर्ष है।” उन्होंने कहा “हमारी पहली प्राथमिकता मलबे में दबे लोगों को बचाना है। सब कुछ फिर से नया बनाया जा सकता है लेकिन लोगाें के जीवन को वापस नहीं लाया जा सकता। मैं देशवासियों से शांति और धैर्य से काम लेने की अपील करता हूं तथा साथ ही भूकंप में मरने वालों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।”

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें