वाशिंगटन, 20 अप्रैल, अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन के शीर्ष सांसदों ने स्पीकर पॉल रायन से अनुरोध किया है कि वह संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करें। अगर श्री मोदी को संबोधन के लिए आमंत्रित किया जाता है तो वह सात और आठ जून को अमेरिका की यात्रा पर जा सकते हैं। सांसदों ने कल रात स्पीकर को पत्र लिखकर कहा “रक्षा, मानवीय एवं आपदा सहायता, अंतरिक्ष सहयोग, संरक्षण एवं नवोन्मेष के क्षेत्र में भारत के साथ हमारे संबंधों की गहराई को देखते हुए हमें लगता है संसद के लिए श्री मोदी को प्रत्यक्ष रूप से सुनने का यह एक आदर्श अवसर होगा।”
विदेश मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष एड राॅयसी, डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य एलियट एंजेल, जार्ज होल्डिंग और एमी बेरा ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि अगर श्री मोदी को निमंत्रण दिया गया तो वह इसे जरूर स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका-भारत साझीदारी मूल्यों, कानून व्यवस्था, लोकतंत्र और धार्मिक बहुलता की बुनियाद पर टिकी हुई है। गौरतलब है कि श्री मोदी काे यह आमंत्रण मिलना बडे सम्मान की बात है। पिछले वर्ष 24 सितंबर को पोप फ्रांसिस और 29 अप्रैल को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने संसद को संबोधित किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें