पंजाब में आंतकवादी घटना की आशंका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 26 अप्रैल 2016

पंजाब में आंतकवादी घटना की आशंका

fears-of-terrorist-incident-in-punjab
अमृतसर 26 अप्रैल, पंजाब में चल रही राजनीतिक उथलपुथल और गत दिनों शिव सेना तथा धार्मिक नेताओं पर हुए हमलों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार को पिछले सप्ताह ही पत्र लिख कर सतर्क किया है कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं ताकि आतंकवादी तथा समाज विरोधी तत्व पंजाब में पुन: अशांति पैदा न कर सकें। पंजाब सरकार ने उक्त पत्र पर कार्रवाई करते हुए सभी रेंजों के महानिरीक्षक, उपमहानिरीक्षक और जिला पुलिस प्रमुखों को इस संबध में पुराने आंतकवादियों तथा उनके हिमायतियों पर कड़ी नजर रखने के साथ उनकी गतिविधियों पर भी नजर रखने के लिए का है। इसकी पुष्टि करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है तथा सारी पुरानी सूचियों को खंगाला जा रहा है। उल्लेखनीय है कि खुफिया एजेंसियों ने गृह मंत्रालय को सूचित किया था कि पंजाब में अगले दो महीनों में जब पर्यटकों और श्रद्धालुओं का धार्मिक स्थलों में काफी आवाजाही बढ़ जाएगी तो शरारती तत्व इसका फायदा उठा सकते हैं।

सूत्रों अनुसार सीमा पार बैठे आंतकवादी संगठन और उनके समर्थक पुन: सरगर्म हो गए है तथा मौके की तलाश में हैं। गुरदासपुर तथा पठानकोट में हुए आतंकवादी हमलों को इसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आगामी दिनों में ऐसी घटनाओं की पुनावृत्ति हो सकती है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति कार्यबल के प्रभारी अमरीक सिंह ने बताया कि श्रद्धालु बहुत बड़ी संख्या में आते है इसलिए सभी की तलाशी लेना तो आसान नहीं है लेकिन शंका होने पर कुछ लोगों की तलाशी भी ली जाती है। गलियारा पुलिस थाना के एसएचओ भगवान सिंह ने बताया कि पुलिस परिसर के आसपास कड़ी सुरक्षा करती है। उन्होंने बताया कि पिछले छह महीनों में अब तक लगभग 150 संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है। अमृतसर में यात्री भारी संख्या में आ रहे हैं तथा भारी यातायात के कारण सुरक्षा में कुछ परेशानी तो होती है लेकिन फिर भी पुलिस पूरी कोशिश कर रही है कि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो। दरबार साहिब परिसर में घूमते अज्ञात ट्रेवल एजेंटों के संबंध में उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि परिसर के आसपास स्थित होटलों के प्रबंकों को हिदायतें दी गई हैं कि वह अपने एजेंटों को शिनाख्ती पत्र बनवा कर दे तथा इसका सत्यापन पुलिस से कराएं।

कोई टिप्पणी नहीं: