सीआरपीएफ भर्ती घोटाला में महानिरीक्षक समेत 24 के खिलाफ आरोप तय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 अप्रैल 2016

सीआरपीएफ भर्ती घोटाला में महानिरीक्षक समेत 24 के खिलाफ आरोप तय

file-chargesheet-in-crpf-appointment-bihar
पटना 30 अप्रैल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ ) में भर्ती में की गयी जालसाजी एवं भ्रष्टाचार के मामले में पटना स्थित एक विशेष अदालत ने आज सीआरपीएफ के एक तत्कालीन महानिरीक्षक और दो कमांडेट (समादेष्टा) समेत 24 लोगों के खिलाफ आरोप तय कर दिया । केन्द्रीय जांच ब्यूरो के विशेष न्यायाधीश देवराज त्रिपाठी ने आरोप बिन्दु पर आरोपितों एवं ब्यूरों के विशेष लोक अभियोजक एलआर अंसारी की सुनवाई के बाद आरोपितों को अदालत में आरोप पढ़कर सुनाया । आरोपितों ने अपने उपर लगाये गये आरोपों से इंकार किया । 

न्यायालय ने सीबीआई को अपने गवाह पेश करने के लिये 18 मई 2016 की तिथि निर्धारित की। आरोप के अनुसार आरोपितों ने एक आपराधिक षड़यंत्र के तहत जालसाजी एवं सरकारी पद का दुरूपयोग कर वर्ष 2009 में बिहार के गया एवं बेगूसराय जिले में सीआरपीएफ में हुयी बहाली में अपने निजी लाभ के लिये गड़बड़ी की थी । आरोपितों में सीआरपीएफ के तत्कालीन महानिरीक्षक पुष्कर सिंह , समादेष्टा यदुवेन्द्र सिंह और बीएस सिधु , सिपाही त्रिपुरारी कुमार , प्रेमचंद्र कुमार , श्याम निधि कुमार तथा बिचौलिया मुंकेश कुमार शामिल है । 

कोई टिप्पणी नहीं: