अगस्ता मामले में केन्द्र सरकार जांच के प्रति गंभीर नहीं : नीतीश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 अप्रैल 2016

अगस्ता मामले में केन्द्र सरकार जांच के प्रति गंभीर नहीं : नीतीश

center-is-not-serious-in-augusta-nitish-kumar
पटना 30 अप्रैल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद सौदा में गड़बड़ी की जांच पूरी कराने के प्रति गंभीर नहीं है और वह सिर्फ आरोप लगाने के लिए बहाना खोज रही है । श्री कुमार ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पिछली सरकार के समय जब अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद सौदा में गड़बड़ी की जानकारी हुई, तब सौदे को रद्द कर दिया गया । सौदा भी कार्यान्वित नहीं किया गया तथा मामले की जांच के लिए एक टीम भी बना दी गयी। दो साल से जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की वर्तमान सरकार बताये कि इस मामले की जांच में इतना वक्त क्यों लग रहा है और अब तक जांच क्यों नहीं पूरी करायी गयी । मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार इस मामले की जांच पूरी कराने के प्रति गंभीर नहीं है, सिर्फ आरोप लगाने के लिये बहाना खोज रही है। उन्होंने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिये और जो भी दोषी हों, उन पर कार्रवाई होनी चाहिये। 

कोई टिप्पणी नहीं: