नयी दिल्ली 22 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी एक मई को उत्तरप्रदेश के बलिया में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का राष्ट्रीय स्तर पर लोकार्पण करेंगे जिसके तहत अगले तीन साल में पांच करोड़ गरीब परिवारों को रसोई गैस (एलपीजी) कनेक्शन दिए जाएंगे। तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धमेंद्र प्रधान ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार का मकसद महिलाओं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार लाना है। इसके लिए सरकार ने यह व्यापक योजना शुरू की है। इसके तहत गरीब परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन, गैस चूल्हा और सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2016-17 के बजट में यह कहते हुए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की घोषणा की थी कि रसोई गैस गरीबों को नहीं मिलती है। उन्होंने बजट भाषण में कहा था, ``भारत की महिलाओं को खाना बनाते समय धुएं से जूझना पड़ता है। विशेषज्ञों के मुताबिक रसोई में खुली आग के धुएं में एक घंटे बैठने का मतलब 400 सिगरेट का धुआं लेने के बराबर है। इस समस्या के समाधान के लिए यह योेजना शुरू की गयी है। इसके बाद मंत्रिमंडल ने गरीब परिवार की महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराने के लिए 8,000 करोड़ रुपए की योजना को मंजूरी दी थी।
शुक्रवार, 22 अप्रैल 2016
अगले तीन साल में पांच करोड़ लोगों को मिलेगी रसोई गैस
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें