रांची,19 अप्रैल, झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि राज्य सरकार पीने का पानी भी मुहैया कराने में भी नाकाम साबित हो रही है। श्री प्रसाद ने आज यहां कहा कि राज्य सरकार पेयजल समस्या से निबटने को लेकर कतई संवेदनशील नहीं दिखती है और मुख्यमंत्री से मंत्री तक सिर्फ बयानबाजी करके जनता की आँखों में धूल झोंकने का प्रयास करने में लगे हैं। उन्होंने कहा की राज्य को जब सुखाग्रस्त घोषित किया गया था तब ही पेयजल संकट से निबटने को लेकर सरकार ने विभागीय स्तर पर या निगम के द्वारा युद्धस्तर पर लोगों को पीने का पानी मुहैया कराने को लेकर काम किया हाेता तो शायद आज यह हालात नहीं पैदा होते।
श्री प्रसाद ने कहा की राज्य के मुख्यमंत्री बॉलीवुड के नायकों से कुछ ज्यादा ही प्रभावित दिखाई देते हैं क्योंकि हर वक्त स्थल निरीक्षण होता है और फोटोसेशन भी होता है। वहाँ मौजूद अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए जाते हैं लेकिन नतीजा शून्य ही निकलता है। इस बार भी मुख्यमंत्री ने आपात स्थिति को देखते हुए टेंडर के बगैर विभागीय स्तर पर बांधों की सफाई का आदेश दिया पर अब तक काम नहीं शुरु हो सका। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की कार्यशैली का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि खराब पड़े 28 हजार हैंडपंपों को पहले ही चिह्रित किये जाने के बावजूद अब तक आधे से भी कम हैंडपंपों के मरम्मत की सिर्फ मंजूरी दी गई है और मरम्मत कब होगी यह कुछ नहीं पता । सरकार और नगर निगम के उदासीनता के कारण भूगर्भीय जल का दोहन लगातार जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें