नयी दिल्ली 19 अप्रैल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों पर विशेष सलाहकार सरताज अजीज के पठानकोट आतंकवादी हमले की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को पाकिस्तान आने की अनुमति देने के संकेतो के बीच एजेंसी ने आज कहा कि सभी कुछ तैयार है लेकिन पाकिस्तान की तरफ से लिखित में आश्वासन मिलने के बाद ही वहां जायेंगे।
एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,“हम जाने के लिए तैयार है लेकिन जैसे की पाकिस्तान की पलटने की प्रवृत्ति रही है ,इसलिए हम लिखित में सूचना मिलने के बाद ही वहां जायेंगे।” श्री अजीज ने कल एक स्थानीय टीवी चैनल को दिये साक्षात्मकार में ऐसे संकेत दिये थे कि पाकिस्तान एनआईए को पठानकोट हमले की जांच के लिए पाकिस्तान आने की अनुमति देने पर विचार कर सकता है।
पाकिस्तान की संयुक्त जांच टीम (जेआईटी) पठानकोट में हमले के संबंध में पाकिस्तान पर लगे आरोपों की जांच के लिए 27 मार्च से एक अप्रैल तक भारत के दौरे पर आई थी। अब एनआईए की योजना इस हमले के संबंध में जाने के लिए पाकिस्तान जाने की है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें