एक साल में 8.6 प्रतिशत महँगा हुआ आवास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016

एक साल में 8.6 प्रतिशत महँगा हुआ आवास

home-up-8-6-percent-costly-from-a-year
वाशिंगटन, 29 अप्रैल, देश में आवास के दाम एक साल में 8.6 प्रतिशत बढ़ गये हैं, जबकि वैश्विक स्तर पर चार साल बाद किसी तिमाही में इसमें गिरावट दर्ज की गई है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार, लगातार 16 तिमाहियों में बढ़ने के बाद पिछले साल की अंतिम तिमाही में आवास की कीमतों में 0.33 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसका सूचकांक सितंबर 2015 में समाप्त तिमाही के 151.6 से घटकर दिसंबर 2015 में समाप्त तिमाही में 151.1 पर आ गया। सूचकांक में सबसे ज्यादा 33.36 प्रतिशत की गिरावट यूक्रेन में दर्ज की गई। इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात में 14.29 प्रतिशत, रूस में 13.41 प्रतिशत, ब्राजील में 9.18 प्रतिशत तथा लातविया में 7.39 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। ग्लोबल हाउसिंग वॉच नामक इस रिपोर्ट के अनुसार भारत उन देशों में है जहाँ वैश्विक रुख के विपरीत रिहाइश महंगी हुई है। हालाँकि, भारत के लिए ताजा आँकड़े 2015 की 30 सितंबर को समाप्त तिमाही के हैं। इस तिमाही में साल दर साल आधार पर आवास की कीमत 8.61 फीसदी बढ़ी है। कीमत में सबसे तेज बढ़ोतरी कतर में दर्ज की गई जहाँ दाम 15.50 प्रतिशत बढ़े हैं। न्यूजीलैंड में दाम 14.59 प्रतिशत, हांगकांग में 14.18 प्रतिशत, स्वीडन में 13.74 प्रतिशत तथा हंगरी में 10.92 प्रतिशत बढ़े।

कोई टिप्पणी नहीं: